Video: घने कोहरे में लुटेरों ने लूट लिए सोने के तीन शोरुम, करोड़ों की चोरी सीसीटीवी में कैद, देखिए ज्वेलथीफ की Live तस्वीरें

ADVERTISEMENT

Robbery Video: पहली घटना में मोतिहारी के प्रधान पथ पर हाफिज जवेलर्स में लूट, पचास लाख के सोने-चांदी व कैश लूटे, सुगौली के शोरुम में चोरों ने किया हाथ साफ।

social share
google news

मोतिहारी से सचिन पांडेय की रिपोर्ट

Bihar Robbery: बिहार के मोतिहारी जिले में घने कोहरे का सहारा लेकर लुटेरों ने सोना व्यापारियों पर कहर बरपाया है। घने कोहरे में जिले के दो अलग अलग जगहों पर तीन सोने के शोरुम में जमकर लूटपाट की है। चोरी की ये सभी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।  

लुटेरों ने सोना व्यापारियों पर कहर बरपाया

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अभी तक के अनुमान के मुताबिक तीनों शोरुम से करीब सत्तर लाख से अधिक के गहने व कैश चोरी हुआ है। चोरों के गैंग ने सबसे पहले मोतिहारी शहर के प्रधान पथ पर मौजूद हाफिज जवेलर्स में करीब 25 किलो चांदी व सोने की चोरी की है। वहीं गल्ले में रखे लाखो रुपये भी ले गए। इस चोरी की घटना ने नगर पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल कर रख दी। 

सीसीटीवी में कैद बिहार के ज्वेलथीफ

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि चोरों का गिरोह अपने गैंग के साथ वहां आता है। शोरुम का ताला तोड़ते हैं और बड़े ही आराम से दुकान के अंदर घुसकर चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम देते हैं। वहीं चोरी की दूसरी बड़ी वारदात मोतिहारी के सगौली में घटित हुई है। जहां के चोरों ने एक साथ दो सोने के शोरुम का शटर काट कर लाखों रुपये के गहने व नगदी चोरी कर ली। दोनों दुकानों में चोरी की घटना को चोरों ने बेफिक्र होकर अंजाम दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜