Alka Yagnik के साथ आखिर क्या हुआ, बीमारी का कैसे पता चला? सारे सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे

ADVERTISEMENT

मशहूर गायिका अलका याग्निक एक दुर्लभ बीमारी की गिरफ्त में हैं। उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो गई है। एक वायरल अटैक के बाद वह इस समस्या से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अपने लिए दुआ करने की अपील की है। गायिका की बीमारी का जब से पता चला है, लोग हैरान हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उन्हें कब इस बारे में अहसास होना शुरू हुआ? आइए जानते हैं पूरा मामला.

social share
google news

लोकप्रिय गायिका अलका याग्निक ने 18 जून मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत से जुड़ी एक पोस्ट साझा की है। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हुई। हर जगह अलका याग्निक की बीमारी के बारे में लोग बातें करने लगे। गायिका ने पोस्ट में बताया कि वह दुर्लभ शारीरिक समस्या से जूझ रही हैं। इसमें उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ रहा है। गायिका ने बताया कि उन्हें कुछ सप्ताह पहले ही अपनी इस बीमारी का अहसास एक दिन हवाई यात्रा के बाद अचानक हुआ। उन्होंने इसे लेकर डॉक्टरों से संपर्क किया तो बीमारी पकड़ में आई। डॉक्टरों ने बताया है कि एक वायरल अटैक के कारण उन्हें ये समस्या हुई है। इस बीमारी को सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस बताया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜