स्टंट के चक्कर में यूट्यूबर का एक्सीडेंट, VIEWS और LIKES की खातिर खतरे में पड़ी जिंदगी

ADVERTISEMENT

स्टंट के चक्कर में यूट्यूबर का एक्सीडेंट, VIEWS और LIKES की खातिर खतरे में पड़ी जिंदगी
यूट्यूबर वासन अपनी बाइक से साथ और वो जगह जहां हादसे का शिकार हुए
social share
google news

Youtuber Stunt Take Him in Denger: अक्सर सुर्खियों में आने और ज्यादा से ज़्यादा लाइक हासिल करने के चक्कर में यूट्यूबर इस लायक भी नहीं रह जाते कि वो खुद अपने पैरों पर चलकर महफूज ठिकाने तक पहुँच सकें। और तब उन्हें अहसास होता है कि सड़क के नियमों को तोड़ना कितना तकलीफदेह होता है। हालांकि सुधरते तब भी नहीं। 

सोशल मीडिया पर वायरल

ऐसा ही एक वाकया हुआ है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। असल में सोशल मीडिया में व्यूज़ और लाइक के चक्कर में यूट्यूबर अक्सर अपनी लाइफ को भी डेंजर में डाल देते हैं। इस वक्त जिस यूट्यूबर का किस्सा सोशल मीडिया पर चल रहा है उसका नाम है टीटीएफ वासन। और किस्सा बीते रविवार का है। 

टीटीएफ वासन की वो बाइक जो स्टंट दिखाते वक़्त हादसे का शिकार हो गई

ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने की सज़ा

वासन एक यूट्यूबर हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। वो हाइ स्पीड मोटरराइडर हैं और अपनी खतरनाक राइड्स के लिए ही सोशल मीडिया में उन्हें शोहरत भी मिली। लेकिन अपनी इस खतरनाक राइड के चक्कर में वासन कई बार पुलिस के चंगुल में भी फंसे और कानूनी दांव पेंच में उलझना भी पड़ा। यहां तक कि कई बार उन्हें अच्छा खासा फाइन तक भरना पड़ा। 

ADVERTISEMENT

तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करना भारी पड़ा

असल में रविवार को वासन चेन्नई से कोयम्बटूर जा रहे थे। बलुचेट्टी चथिराम को पार करते समय सर्विस लेन में वो स्टंट करने लगे और हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि वो अपने बाइक के अगले पहिये ऊपर करने की कोशिश में थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज से जिसकी वजह से उनका संतुलन बिगड़ा और वो बुरी तरह से लड़खड़ाकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से जा टकराए। गनीमत रही कि उन्होंने अपनी हिफाजत के लिए प्रोटेक्शन गियर पहन रखे थे जिससे उनकी जान बच गई मगर बुरी तरह से जख्मी होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उसके बाद उनका हादसे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

बाइक के परखचे उड़ गए

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वासन तेज रफ्तार में बाइक के आगे वाले पहिये को ऊपर की तरफ करने की कोशिश करते हैं। तभी बाइक फिसल गई और वासन दूर छिटककर गिर जाते हैं। तेज रफ्तार बाइक जैसे ही रेलिंग से टकराती है तो बाइक के परखचे उड़ जाते हैं और वो दूसरी दिशा में जाकर गिरती है। 

ADVERTISEMENT

पुलिस को यूट्यूबर के ठीक होने का इंतजार

वासन को इलाज के लिए चेन्नई में भेजा गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के बाद आग की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इंतजार कर रही है कि यूट्यूबर कुछ हद तक ठीक हो तो उससे पूछताछ की जा सके। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद लोग तेजी से उसके हादसे का वीडियो शेयर भी कर रहे हैं। ऑनलाइन यूजर इस बात को भी कह रहे हैं कि नियमों की अनदेखी से ही वामन का ये हाल हुआ है। यूजर ने लिखा दोनों ही वीडियो में वासन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जिससे दूसरे लोग भी उनकी नकल करने लगेंगे, ऐसे में पुलिस को वासन के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई करनी चाहिए, उसी यूजर ने ये भी लिखा कि युवाओं को इस तरह की बेवकूफी से प्रभावित नहीं होना चाहिए। यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि तमिलनाडु पुलिस उनके यू ट्यूब चैनल को ही ब्लॉक कर दे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜