Youtuber ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या, एक्ट्रेस के पति ने लिखी थी साज़िश की स्क्रिप्ट?

ADVERTISEMENT

Youtuber ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या, एक्ट्रेस के पति ने लिखी थी साज़िश की स्क्रिप्ट?
social share
google news

Actress Murder: सोशल मीडिया (Social Media) पर उभरती हुई कलाकार और झारखंड फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस (Actress) रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। यूट्यूब (Youtube) स्टार ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। झारखंड से हावड़ा के रास्ते में एक्ट्रेस को मारी गई गोली।
एक्ट्रेस को पति और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट। एक्ट्रेस की मौत की सनसनीखेज स्क्रिप्ट किसने लिखी?
कम उम्र में शोहरत के आसमान को छूने वाली 22 साल की रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की ज़िंदगी का सफर अचानक कोलकाता के रास्ते पर ही खत्म हो गया....और ये खबर जैसे ही मीडिया के जरिए ज़माने के सामने आई तो चारो तरफ हड़कंप मच गया।

रिया कुमारी झारखंड के सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं और यूट्यूब की दुनिया में एक्ट्रेस को 'ईशा आलिया' के नाम से जाना जाता था। इसके अलावा ईशा आलिया का पति प्रकाश कुमार खुद एक फिल्म डायरेक्टर हैं। प्रकाश ने कई शॉर्ट और ऐड फिल्में बनाई हैं।
झारखंड की फिल्मों और एलबम में काम करने वाली 22 साल की इस एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और ये सब कुछ हुआ रांची से कोलकाता के रास्ते पर ...बुधवार को जब ईशा आलिया अपने परिवार के साथ कार से हावड़ा जा रही थी रास्ते में अचानक क्या हुआ कि उन्हें गोली मार दी गई।

Actress Murder: मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में महिषरेखा पुल के पास सुबह लगभग 6 बजे हुई। उस वक्त रिया अपने पति प्रकाश कुमार और तीन साल की पुत्री के साथ कार से कोलकाता जा रही थी।
शुरुआती जानकारी तो रिया के पति प्रकाश कुमार से ही मिली क्योंकि वो वारदात के चश्मदीद भी थे...एक्ट्रेस के पति का कहना था कि बदमाशों ने उनपर हमला किया था लेकिन रिया बार-बार उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं... इसी बीच उन लोगों ने रिया कुमारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. लेकिन एक्ट्रेस के पति की बात पुलिस के गले नहीं उतरी। और जब उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ तो सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रकाश कुमार ने खुद लुटेरों के साथ मिलकर रिया की हत्या की साजिश रची थी...
रिया के पति ने लिखी थी हत्या की स्क्रिप्ट-
एक्ट्रेस के पति ने रची थी हत्या की साजिश
लुटेरों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई एक्ट्रेस को गोली
शुरुआती जांच में यही बात सामने आई है कि रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई...

ADVERTISEMENT

Actress Murder: उधर झारखंड में एक्ट्रेस की मौत की खबर के बाद परिजनों ने प्रकाश कुमार पर कई गंभीर आरोप ज़ड़ दिए....
रिया के परिवार वालों का कहना है कि एक्ट्रेस का पति
अक्सर रिया के साथ बुरा व्यवहार किया करता था. रिया कुमारी के माता-पिता ने कहा, 'प्रकाश रिया को परेशान करता था. उसने कई बार हमारी बेटी पर हाथ उठाया...यहां तक कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी..... उसने ही हमारी बेटी का खून किया है.
एक्ट्रेस का पति प्रकाश कुमार इस वक़्त पुलिस की गिरफ्त में है...
और पुलिस की पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया...
लेकिन अभी तक ये बात समझ में नहीं आई कि जब प्रकाश खुद फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता था...तो फिर उसने रिया की हत्या की साज़िश क्यों रची...
आखिर इस कत्ल का असली मकसद क्या था?
पुलिस के लिए ये बात समझनी बेहद जरूरी है कि आखिर ये कत्ल क्यों किया गया और उसे लूट का जामा क्यों पहनाना चाहता था...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜