सिंगर फरमानी नाज का पिता निकला हत्यारा, अवैध संबंधों के चलते की हत्या

ADVERTISEMENT

सिंगर फरमानी नाज का पिता निकला हत्यारा, अवैध संबंधों के चलते की हत्या
Youtube Singer Farmani Naaz Arrested:
social share
google news

संदीप सैनी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Youtube Singer Farmani Naaz: भजन गायिका और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि फरमानी के पिता और भाई ने दो और लोगों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू और एक बाइक बरामद की है। मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Youtube Singer Farmani Naaz Arrested: 5 अगस्त को रतनपुरी इलाके के मोहम्मदपुर माफ़ी गांव की रहने वाली सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कराया था।  

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर एसपी संजीव सुमन ने करीब एक महीने के बाद इस सिलसिले में गिरफ्तारियां की है। फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान के साथ 2 अन्य आरोपियों फरियाद और जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंधों के शक में ये मर्डर किया गया। खुर्शीद का किससे अवैध संबंध था, इसको लेकर पुलिस खुल कर कुछ नहीं बोल रही है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने चारों को जेल भेज दिया। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜