दिल्ली के सराय रोहिल्ला में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

दिल्ली के सराय रोहिल्ला में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शास्त्री नगर निवासी अभिषेक उर्फ डांसर (21) तथा सुनीत (18) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब दस बजे अभिषेक ने सुनीत की मदद से वजीरपुर निवासी कमल (23) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी स्कूटर पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि कमल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मामूली बात पर कमल की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि करीब दो से तीन महीने पहले शास्त्री नगर में कमल ने अभिषेक को अपमानित किया था। परिणामस्वरूप, उसने और सुनीत ने बदला लेने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि अभिषेक अपने पास चाकू रखता था और कमल पर हमला करने की फिराक में रहता था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜