मैनपुरी में हत्यारे ने ऐसा क्यों किया? पांच को मार डाला, दो जख्मी फिर खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT
UP Mainpuri Murder : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच जारी है ? लेकिन जिस तरह से हत्यारे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मसलन
शिववीर यादव ने पूरे परिवार को क्यों खत्म किया?
ADVERTISEMENT
इस हमले में उसकी पत्नी और मामी कैसे बच गई?
क्या वाकई शिववीर ने खुदकुशी की?
ADVERTISEMENT
आरोपी हथियार कहां से लाया?
ADVERTISEMENT
आरोपी कब से ये प्लानिंग रच रहा था?
आरोपी तमंचा कहां से लाया?
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार के मुताबिक, शनिवार को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच सूचना मिली कि किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया।
एसपी ने बताया कि हत्यारोपी शिववीर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल, मैनपुरी में भर्ती कराया गया है एवं शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी के पिता सुभाष कंप्यूटर सेंटर चलाता है। शिववीर के छोटे भाई सोनू की बारात इटावा (etawah) से लौटी थी। रात में सोनू और उसकी पत्नी छत पर सो रहे थे और बाकी सब नीचे सो रहे थे। रात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले अपने भाई और भाभी की छत पर जाकर हत्या कर दी। इसके बाद एक-एक करके पांच और लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग कर घर के पीछे चला गया। फिर उसने भी खुदकुशी कर दी।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT