नोएडा के एक परिवार के लिए कैसे सिरदर्द बन गया था नंबर 44!

ADVERTISEMENT

नोएडा के एक परिवार के लिए कैसे सिरदर्द बन गया था नंबर 44!
social share
google news

आपको यहां पर ये भी बताते चलें कि आखिर इस परिवार को 44 नंबर से छुटकारा दिलाने के लिए खुद पुलिस को दखल देना पड़ा।नोएडा के भंगेल इलाके में रहने वाली 23 साल की एक लड़की पिछले एक साल से बेहद परेशान थी। पेशे से टीचर इस लड़की का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

उसकी वजह था एक लड़का जिसे उसके नाम से नहीं बलकि इलाके के लोग नंबर 44 से जानते हैं। उसकी टीशर्ट के पिछले हिस्से पर नंबर 44 लिखे होने की वजह से पूरा इलाका उसे नंबर 44 के नाम से ही पुकारता था। वो ज्यादातर नंबर 44 वाली टीशर्ट पहनकर ही घूमता रहता था।

लड़की के परिवार के मुताबिक उस लड़के का असली नाम सौरभ है और वो पिछले साल भर से लड़की का पीछा कर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है। वो अक्सर रास्ते में लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था और उस पर फब्तियां भी कसता था। लड़की जब उसका विरोध करती तो वो उसे उसकी वीडियो वायरल होने की धमकी दिया करता था।

ADVERTISEMENT

परिवार के मुताबिक नंबर 44 की टीशर्ट पहनने वाला सौरभ इलाके में काफी मशहूर था और वो अक्सर लोगों के साथ झगड़ा करता रहता था। 4 अगस्त को जब लड़की अकेली थी तो सौरभ जबरदस्ती घर के अंदर दाखिल हो गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा ।

लड़की ने इस हरकत का विरोध करते हुए उसके थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद उसने लड़की के घर पर पथराव कर दिया।

ADVERTISEMENT

एक मैसेज ने युवती को Nude Video भेजने के लिए कैसे किया मजबूर? पढ़िए साइबर क्राइम रियल स्टोरी

इस वारदात के बाद लड़की का परिवार बेहद खौफजदा हो गया और उसने इसकी शिकायत नोएडा के इकोटैक 3 थाना पुलिस से की जिसके बाद सौरभ नाम के इस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उस पर पहली भी शांतिभंग की धारा में केस हो चुका है। नंबर 44 की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और लड़की का परिवार राहत की सांस ले रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜