योगी जी कुछ करो ! ग्रेटर नोएडा में ये क्या हो रहा है !
ग्रेटर नॉएडा के बादलपुर इलाके की एक लड़की का दिन दिहाड़े अपरहण कर लिया, Yogi सरकार से नाराज लोगो ने किया NH-91 जाम, पुलिस ने शुरू की जांच, देश-विदेश की ताज़ा खबरे और crime news in Hindi पड़े CrimeTak पर
ADVERTISEMENT
तनसीम हैदर के साथ भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर इलाके में स्थित सादोपुर गांव से बदमाशों ने दिन दहाड़े एक लड़की का अपहरण कर लिया। बदमाश छात्रा का अपहरण कर गाड़ी में डालकर मौके से हुए फरार हो गए। दरअसल, एक ही परिवार की तीन लड़कियां मॉर्निंग वॉक पर सुबह 6 बजे निकली थी। इको कार सवार बदमाशों ने उन्हें किडनैप करने का प्रयास किया। दो लड़कियां इसी तरह से बचने में कामयाब रही । जब एक 22 साल की लड़की को बदमाश किडनैप करके ले गए। जिसके बाद लोगों ने nh- 91 जाम कर दिया। डीसीपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस की चार टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। उन्होंने NH - 91 जाम कर दिया। पुलिस परिवार वालों को समझा रही है, पर वो मानने के लिए तैयार नहीं है।
ADVERTISEMENT