अतीक के कब्जे वाली जमीन पर योगी सरकार ने बनाए भव्य फ्लैट, शुक्रवार से शुरू होंगे मिलना
Atiq Ahmed Latest Update: माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज के लूकरगंज में काफी जमीन कब्जा कर ली थी। प्रशसान ने इसे मुक्त कराया।
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Atiq Ahmed Latest Update : माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज के लूकरगंज में काफी जमीन कब्जा कर ली थी। प्रशसान ने इसे मुक्त कराया। ये जमीन करीब 1731 वर्ग मीटर थी। इस पर योगी सरकार ने 76 फ्लैट बना दिए हैं। इसकी लॉटरी शुक्रवार दोपहर 2 बजे स्टैनली रोड स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में निकाली जाएगी। ये फ्लैट गरीबों को दिए जाएंगे।
उधर, माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ तो जो कुछ होना था, वो हो गया, लेकिन अब उसके करीबियों की शामत आई है। अतीक ने अपने राज में न सिर्फ खुद पैसा कमाया, बल्कि अपने जानकारों को भी मालामाल कर दिया। अब ऐसे लोग ईडी के रडार पर है।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed : जिन-जिन लोगों ने गलत तरीके से धन अर्जित किया था, अब उनका हिसाब हो रहा है। ईडी ने अतीक के करीबी बिल्डरों और रियल स्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी बुधवार देर रात से ही जारी है।
बुधवार रात से प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा समेत 5 शहरों में अतीक अहमद के करीबी कारोबारियों के घर और दफ्तरों पर रेड डाली गई है। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में अतीक अहमद के वकील खान सौलत और अकाउंटेंट के घर पर प्रयागराज में हुई छापेमारी के दौरान ईडी को रियल स्टेट कारोबारियों से अतीक अहमद के लिंक होने के दस्तावेज मिले थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT