'भाईजान' सलमान खान को धमकी देने के बाद अब लॉरेंस गैंग के निशाने पर यो यो हनी सिंह
yo yo honey singh receives death threat: अभी तक लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के निशाने पर थे बॉलीवुड के सलमान खान, लेकिन अब गोल्डी बराड़ ने पंजाबी रैपर हनी सिंह पर निशाना साधा है।
ADVERTISEMENT
Death Threat to Honey Singh: कुछ रोज पहले लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा से गैंग चला रहा गोल्डी बराड़ के निशाने पर थे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान थे। और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गैंग ने सलमान खान को न जाने कितनी बार और कितनी तरह से जान से मारने की धमकी दी । यहां तक कि सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस तक की लॉरेंस के गैंग के गुर्गों ने रेकी तक कर डाली।
अब दी हनी सिंह को धमकी
लेकिन अब लगता है कि लॉरेंस गैंग किसी और को निशाने पर लेने की गरज से उसने यो यो हनी सिंह को धमकी दी है। हनी सिंह यूं तो हैं पंजाबी सिंगर मगर आमतौर पर वो किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से दूर ही रहते हैं। इतना ही नहीं वो पंजाब और हरियाणा से दूर या तो अमेरिका में अपना वक्त बिताते हैं या फिर दुनिया में अलग अलग हिस्सों में शो करते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ अरसे से हनी सिंह दिल्ली और एनसीआर में ही रह रहे हैं। मगर वॉयस मेल के जरिए हनी सिंह तक पहुँचे गोल्डी बराड़ ने आखिरकार एक ऐसा निशाना ढूंढ़ ही लिया जिससे उनके डर के धंधे को एक नया मुकाम मिल गया है।
हनी सिंह ने खुद ये बात कबूल की है कि वो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही डरे हुए हैं। इतना ही नहीं हनी सिंह ने ये भी कहा है कि गोल्डी बराड़ की इस धमकी ने इतना असर दिखाया कि उनका पूरा परिवार भी सहमा हुआ है।
ADVERTISEMENT
‘मैं सिद्धू मूसेवाला के अंजाम की वजह से बेहद डरा हुआ हूं, मेरे साथ साथ मेरा परिवार भी डर गया है। समझ में नहीं आ रहा कहां जाकर छुप जाऊं, हालांकि पुलिस कमिश्नर से मिला और उन्हें पूरी बात बताई, लेकिन डर है कि जाता ही नहीं’,
हनी सिंर पर छाया धमकी का डर
ये शब्द हैं शब्दों से जादू बिखेरने वाले और अपने गीतों से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले यो यो हनी सिंह के। असल में मशहूर पंजाबी रैपर और सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है और ये धमकी दी है गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठकर हिन्दुस्तान में अपना गैंग चलाने वाला नामी बदमाश गोल्डी बराड़ ने। मजे की बात ये है कि गोल्डी बराड़ ने ये धमकी लिखकर नहीं बल्कि बोलकर दी है। उसने वॉयस नोट के जरिए गोल्डी बराड़ को जान से मारने की धमकी भेजी है।
ADVERTISEMENT
वॉयस नोट से मिली धमकी
इस धमकी भरे नोट के मिलने के बाद गोल्डी बराड़ सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर जा पहुँचे। हरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें धमकी भरे वॉयस नोट के बारे में बताकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हनी सिंह ने कहा है कि वो उस वक्त अमेरिका में थे जब उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा को धमकी भरी कॉल आई। और उस कॉल में मुझे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उस कॉल में 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। मीडिया को हनी सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने जो जो साक्ष्य और सबूत मांगे और जो कुछ भी मेरे पास था सब कुछ दे दिया है।
ADVERTISEMENT
मीडिया के सामने आए यो यो हनी सिंह
दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वो इस बारे में जल्द ही कुछ ऐसा करेंगे जिससे राहत मिल सके। मीडिया से ही बात चीत में पंजाबी रैपर ने कहा कि वो बहुत डरे हुए हैं और उनका परिवार भी डरा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा दोनों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉयस मैसेज आए जिसमें धमकी भरी बाते हैं। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया था।
सिद्धू मूसेवाला के अंजाम से डरा परिवार
गौर करने वाली बात ये है कि हनी सिंह को गोल्डी बराड़ की तरफसे धमकी सिद्धू मूसेवाला मर्डर के पूरे एक साल बाद मिली है। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला का मानसा के पास जवाहरके गांव के पास एक शूटआउट में मर्डर कर दिया गया था। सिद्धू को भी काफी अरसे से धमकी दी जा रही थी। और सिद्धू मूसेवाला को मारने की साज़िश जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी और उसे अंजाम तक पहुँचाने का काम किया था गोल्डी बराड़ ने जो इस वक़्त भारत से दूर सात समंदर पार कनाडा में बैठा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खुद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी।
ADVERTISEMENT