YASIN MALIK : अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, कबूली थी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात

ADVERTISEMENT

YASIN MALIK : अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, कबूली थी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात
social share
google news

अनीषा माथुर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Yasin Malik convicted in Terror Funding Case : कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में अदालत ने दोषी पाया है। NIA कोर्ट अब 25 मई को सजा पर फैसला सुनाएगी। यासीन मलिक ने बीते दिनों खुद कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

यासीन का कबूलनामा!

यासीन मलिक ने मान लिया है कि वो आतंकी गतिविधियों में शामिल था, उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं और उस पर लगीं देशद्रोह की धारा भी सही हैं। यासीन पर जो UAPA के तहत धाराएं लगी हैं, उसे भी उसने स्वीकार कर लिया था।

ADVERTISEMENT

यासीन मलिक को आजीवान कारावास की मिल सकती है सजा

जिन धाराओं में यासीन के खिलाफ मामला दर्ज है, ऐसे में उसको अधिकतम आजीवान कारावास की सजा मिल सकती है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜