Wrestling Federation of India: सड़क पर पहलवान, क्या हटाए जाएंगे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह?
Wrestling Federation of India Controversy: विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ झंडा बुंलद कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Wrestling Federation of India: देश के पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्नदर्शन में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवान जंतर-मंतर पर मौजूद हैं।
गुरुवार देर रात पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। रात 10 बजे दोनों के बीच बैठक हुई। ये बैठक देर रात करीब पौने दो बजे तक चली।
अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह से भी बात की। सरकार आरोपों की जांच के लिए कमेटी का भी गठन करेगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
ADVERTISEMENT
उधर, दूसरे दिन गुरुवार को फिर पहलवानों ने मोर्चा खोला। धरनास्थल पर पहलवानों की संख्या भी बढ़ गई है। ये लोग बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'पहलवानों का ये धरना शाहीन बाग जैसा प्रायोजित है। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। ये चंद वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है। वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो फिर किसी बात का डर नहीं है।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT