गजब का कॉन्फिडेंस है बृज भूषण शरण सिंह का? 'मैं तैयार हूं झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामने करने के लिए'

ADVERTISEMENT

गजब का कॉन्फिडेंस है बृज भूषण शरण सिंह का? 'मैं तैयार हूं झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामने करने के लिए...
brij bhushan sharan singh
social share
google news

Wrestlers Protest Update: इतना आत्मविश्वास बृजभूषण सिंह के पास कहां से आ रहा है? क्या उन्हें पता है कि उनकी कोई गलती नहीं है? या फिर उन्हें ये पता है कि सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, क्योंकि उनके पास लोगों का समर्थन है? या फिर माजरा कुछ और ही है। अब बृजभूषण शरण सिंह झूठ पकड़ने वाले मशीन का सामना करने के लिए तैयार है। (brij bhushan sharan singh)

Wrestlers Protest: यानी वो नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी दी है। वैसे तो नार्को होना है या नहीं, ये फैसला लेने वाले बृजभूषण कौन होते हैं? 

brij bhushan sharan singh: ये काम तो पुलिस का है। दूसरा कानून में शर्त का क्या मतलब है? खैर, बृजभूषण शरहण सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि - वो नार्को टेस्ट और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, बस शर्त ये है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए।

ADVERTISEMENT

दिल्ली के जंतर-मंतर पर  खिलाड़ियों के धरने का कल 1 महीना हो जाएगा। खिलाड़ियों अपने आरोपों को लेकर अपना प्रदर्शन तेज करने का एलान किया है। पहलवानों ने 23 मई को मार्च निकालेंगे। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अभी तक बृज भूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया है। 

उधर, बजरंग पुनिया का ऐलान किया कि पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜