बस इतनी सी बात थी... और आधी रात को जंतर मंतर पर हो गया 'ड्रामा'

ADVERTISEMENT

बस इतनी सी बात थी... और आधी रात को जंतर मंतर पर हो गया 'ड्रामा'
आधी रात को दिल्ली पुलिस से झड़प के बाद बिलख पड़ीं महिला पहलवान
social share
google news

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के पास बुधवार की आधी रात को जो हंगामा हुआ उसने सनसनी फैला दी। कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे खिलाड़ियों की कल रात पुलिस से झड़प हो गई ..। बारिश में फोल्डिंग बेड को लेकर मामला ऐसा गरमाया कि नौबत हाथापाई तक आ गई ...। बात इसलिए भी बिगड़ने लगी क्योंकि दिल्ली के पुलिस के जवानों ने महिला पहलवानों को जब पकड़ने की कोशिश की तो बवाल हो गया। महिला पहलवान तो पहले से ही भड़की हुईं थी। वहां धरने पर मौजूद तमाम पहलवान और समर्थक पुलिस के खिलाफ ताल ठोंकने को उतारू हो गए। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने पुलिस पर गालीगलौज और मारपीट तक का आरोप लगाया है।

 असल में इस हंगामें की शुरूआत उस वक़्त हुई जब आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती धरना दे रहे पहलवानों के लिए फोल्डिंग पलंग लेकर धरनास्थल पर जा पहुँचे। सोमनाथ भारती ने इसकी अनुमति नहीं ली थी। दिल्ली पुलिस ने जब इन्हें रोका तो सोमनाथ भारती और उनके समर्थक उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे, और ट्रक पर लदे बेड निकालने की कोशिश करने लगे। 

सोमनाथ भारती के समर्थक बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर धरना स्थल पर पहुँचे

पहले तो पुलिस और सोमनाथ भारती के बीच बातचीत होती रही और देखते ही देखते ये बातचीत तीखी नोंक झोंक में तब्दील हो गई। और इसके बाद पुलिस ने सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। 

ADVERTISEMENT


इसी बीच धरना देने वाले पहलवानों ने कहा कि बारिश की वजह से सब जगह पानी भरा है और कहीं भी बैठने और सोने की जगह नहीं है, तो एक पुलिस कर्मी धर्मेंद्र पहलवानों को धक्के मारने लगा। लेकिन बात उस वक़्त बिगड़ गई जब दूसरा पुलिसवाला शराब के नशे में पहलवानों को गाली देने लगा। इस पर विनेश ने कहा कि क्या यही दिन देखने के लिए मैडल लेकर आए थे। और इसके बाद विनेश ने पुलिस कमिश्नर से उस पुलिसवाले की शिकायत की। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र लिखा तो एसीपी धर्मेंद्र ने धरना दे रहे पहलवानों को फौरन जंतर मंतर खाली करने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पहलवानों ने धर्मेंद्र के खिलाफ भी अलग से शिकायत की कि उन्होंने न सिर्फ लोगों को धमकाया बल्कि गालियां भी दीं। 


साक्षी मलिक और विनेश ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की...इसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि अपनी बहन विनेश फोगाट के समर्थन में आए दुष्यंत को सिर में चोट लगी...। हंगामे के बाद खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे आप नेताओं, किसान नेताओं और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और धरनास्थल सील कर दिया गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜