रेसलर निशा हत्याकांड : आरोपी ने जमीन पर कर रखा था कब्जा ! कोच पर लगा हत्या का आरोप
हलालपुर गांव में जिस जमीन पर आरोपी कोच पवन एकेडमी चला रहा था, वह दबंगई से कब्जाई गई थी। DO READ CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
WRESTLER NISHA MURDER CASE : हरियाणा के सोनीपत में एक रेसलिंग एकेडमी में महिला पहलवान और उसके भाई की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में कोच और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा है। इस हमले में पहलवान की मां को भी गोली मारी गई है। इस हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ की। एकेडमी में आग लगा दी गई। दरसअसल, हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर गांव में जिस जमीन पर आरोपी कोच पवन एकेडमी चला रहा था, वह दबंगई से कब्जाई गई थी। यह एकेडमी तकरीबन 1 एकड़ की जमीन पर बनी है।
आजतक की टीम ने बातचीत की इस जमीन के मालिक धर्मवीर ने चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुशील कुमार के नाम से चल रही ये अकडेमी जिस जमीन पर चल रही है, उसे पवन ने अपनी दबंगई से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पवन उनका रिश्तेदार है। उसने पहले थोड़ी जमीन ली थी, उसके बाद पिस्टल के लाइसेंस बनवाए। जब धर्मवीर ने जमीन वापस मांगी, तो पवन ने उसे धमकी दी। धर्मवीर ने कहा, ''पवन दबंग है। पुलिस भी उसी का साथ दे रही थी। हमारी शिकायत को नहीं सुना गया। हालत ये हुए कि पवन ने धीरे धीरे एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया।''
ADVERTISEMENT
सुशील कुमार का करीबी है पवन
बताया जा रहा है कि पवन सुशील कुमार का करीबी है। उसने एकेडमी में हर तरफ सुशील कुमार की फोटो लगा रखी है। वारदात के दिन एकेडमी के गेट पर ही दौड़ा कर पवन ने निशा उसकी मां और भाई को गोली मारी। हमले में निशा और उसके भाई की मौत हो गई। हालांकि, वारदात के बाद पूरी एकेडमी को गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT