नूंह के SP की दंगाइयों को चेतावनी, अगर मैं पकड़कर लाया तो पूरा ट्रीटमेंट करूंगा!

ADVERTISEMENT

नूंह के SP की दंगाइयों को चेतावनी, अगर मैं पकड़कर लाया तो पूरा ट्रीटमेंट करूंगा!
नूंह के एसपी की दंगाइयों को चेतावनी
social share
google news

Nuh SP Narendra Bijarnia in outre: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक धमकी की शक्ल में पुलिस के SP की चेतावनी वायरल (Viral) हो रही है। ये एसपी मेवात के हैं और लाल कुर्सी पर बैठकर बाकायदा माइक (Mike) पर जो कुछ कहते सुनाई दे रहे हैं तो सुनने वाले खुद ब खुद सहम जा रहे हैं। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh violence) के बाद अब मेवात के नए एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने अपने ही अंदाज में इस पूरे मामले को सुलझाने का अनोखा तरीका अख्तियार किया है। नूंह के नए कप्तान ने दंगाइयों और उनको पनाह देने वालों को खुला चैलेंज दिया है। 

हिंसा के बाद पुलिस की सख्ती

Nuh violence: असल में हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा और आगजनी के बाद अब हरियाणा की पुलिस सख्ती पर उतारू है। हालांकि चार दिन तक जले नूंह से लेकर गुरुग्राम तक के बीच पुलिस ने 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 83 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इतना ही नहीं पुलिस उन तमाम ठिकानों पर भी सख्ती दिखा रही है जहां जहां दंगाइयों ने किसी न किसी शक्ल सूरत में पनाह ली थी। होटल रेस्टोरेंट, शो रूम समेत कई जगहों पर पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए उन्हें ढहा तक दिया है। 

नूंह में सरपंचो के साथ मीटिंग करते हुए नए कप्तान 

एसपी की चेतावनी वायरल

लेकिन सोमवार को नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का एक नया वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में एसपी नरेंद्र बिजारनिया को ये कहते सुना जा सकता है कि जो भी दंगाई है वो चाहें तो थाने आ जाएं...या कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दें...लेकिन अगर उन्हें पुलिस ने ढूंढ़ना शुरू किया तो फिर उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। वो किसी को पसंद नहीं आएगा। 

ADVERTISEMENT

सरपंच के साथ एसपी की मीटिंग

मेवात के बिछौर इलाके में सरपंचों के साथ नूंह के नए कप्तान ने मीटिंग की। और उसी मीटिंग में एसपी नरेंद्र ने अपना नया चेहरा दिखाना शुरू कर दिया। मीटिंग के ही दौरान एसपी ने कहा, गांव के जितने भी सरपंच हैं, उन सभी को पता है कि कौन कौन लड़के उस दिन कहां गए थे। कौन दोषी है और लड़के किस गांव से आए थे। तो अच्छा होगा पहेलियां बुझाना बंद करो, क्योंकि मुझे पहेलियां बुझाना नहीं आता। जो आरोपी है उसे कान पकड़कर ले आओ। क्योंकि अगर मैं अपनी मर्जी से लेकर आया तो एक को भी नहीं छोड़ने वाला, क्योंकि सबके फोटो और वीडियो सब हमारे पास हैं। 

अगर मैं अपनी पर उतरा तो बुरा हो जाएगा

सरपंचों से बात करते हुए एसपी बिजारनिया ने कहा कि अगर मैं आरोपियों को लाया तो फिर अपने ही तरीके से लेकर आऊँगा। लाना मुझे आता है। चाहे कितनी रेड करनी पड़े, भले ही कितने भी साल मेवात में एसपी रहना पड़े, लेकिन अगर मैं ये केस देख रहा हूं तो पुराने केसों की तरह इस केस को भी अंजाम तक ही पहुँचाकर रहूंगा। 

ADVERTISEMENT

एसपी ने कहा मैं रिक्वेस्ट नहीं करता

एसपी ने बड़े ही मुस्कुराते हुए अंदाज में कहा कि जो दोषी हैं उसका फरार होना बहुत अच्छा है, लेकिन वो थाने पहुँच जाए या कोर्ट में सरेंडर कर दे। क्योंकि अगर मैं पकड़कर लाया तो पूरा ट्रीटमेंट करूंगा, मैं किसी से रिक्वेस्ट नहीं कर रहा हूं कि वो सरेंडर कर दें। क्योंकि पकड़ना हमें आता है और हम पक़ड़कर ले भी आएंगे। क्योंकि पूरी दुनिया में मशहूर है कि हरियाणा पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करना अच्छी तरह जानती है। 

ADVERTISEMENT

निर्दोष को कोई नहीं छुएगा

अपने सख्त लहजे का मुजाहिरा करने के बाद एसपी बिजारनिया ने गांव वालों को इस बात की भी गारंटी  कि पुलिस के इस एक्शन में किसी भी बेकसूर को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा। उन्हेंने खड़े होकर कहा मैं गारंटी देता हूं किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें पकड़ा जाएगा। किसी भी निर्दोष को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। लेकिन जो दोषी है वो किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜