World Crime: कनाडा में सिख युवक से दुर्व्यवहार, पग नोची, बाल खींचते ले गए सड़क पर!

ADVERTISEMENT

World Crime: कनाडा में सिख युवक से दुर्व्यवहार, पग नोची, बाल खींचते ले गए सड़क पर!
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Canada Crime: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में नफरतपूर्ण हमले में 21 वर्षीय सिख छात्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचते हुए सड़क के किनारे ले गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘सीटीवी' की खबर के अनुसार, गगनदीप सिंह पर शुक्रवार रात उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर लौट रहा था। 

काउंसलर मोहिनी सिंह ने बताया कि उन्हें हमले के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी मिली और वह गगनदीप से मिलने पहुंची। उन्होंने समाचार चैनल से कहा, मैं उसे देखकर हैरान रह गई। वह अपना मुंह भी नहीं खोल पा रहा था। सिंह ने बताया कि गगनदीप की आंखे सूजी हुई थी और वह काफी दर्द में था। 

काउंसलर ने बताया कि गगनदीप रात करीब साढ़े 10 बजे किराने की खरीदारी के बाद घर जा रहा था, तभी बस में उसका 12-15 युवकों से सामना हुआ। उन्होंने कहा कि  वे उसे परेशान करने लगे और उसकी ओर एक ‘विग' फेंक दी। छात्र ने उनसे कहा कि उसे परेशान न करे, नहीं तो वह पुलिस को फोन कर देगा। हालांकि वे रुके नहीं और उसे परेशान करते रहे। इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜