सांसद अनवारुल अजीम के कातिलों की गिरफ्तारी के लिए तीन देशों में पुलिस का ऑपरेशन, नेपाल और अमेरिका तक जांच 

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने दावा किया है कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में कारोबारी अख्तरुज्जमां शाहीन मुख्य संदिग्ध है और उनका मंत्रालय उसे पकड़ने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए भारत एवं अमेरिका के साथ काम कर रहा है। शनिवार को ढाका से ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष बातचीत में खान ने कहा, ''बिल्कुल, हम अख्तरुज्जमां शाहीन की तलाश कर रहे हैं। वह एक प्रमुख संदिग्ध है और वांछित है। हमने उस पर मुकदमा चलाने के लिए भारत, नेपाल और अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद मांगी है।''

बांग्लादेशी MP की हत्या मामले में पुलिस का खुलासा

उन्होंने कहा, हम शाहीन को वापस लाने के लिए एक योजना पर काम कर रहे हैं...हम अपने सांसद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इंटरपोल समेत सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं। हम पहले ही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं। उनमें से दो की आपराधिक पृष्ठभूमि है और हम महिला के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। हत्या के मकसद बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा, ''हम जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।'' अमेरिका में शाहीन से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। हालांकि उनके भाई और बांग्लादेश के जेनाइदाह में कोटचंदपुर नगर पालिका के महापौर मोहम्मद शाहिदुज्जमां ने दोषी पाए जाने पर अपने भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कातिलों की गिरफ्तारी के लिए तीन देशों में पुलिस का ऑपरेशन

जेनाइदाह से ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए शाहिदुज्जमां ने कहा, 'हम एक साथ बड़े हुए हैं और यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह इतने जघन्य अपराध में शामिल है। अगर वह अपराध में शामिल है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे दो हफ्ते पहले फोन पर बात की थी और वह खुश लग रहे थे...मुझे लगता है कि वह अब अमेरिका में हैं।' हालांकि, शाहिदुज्जमां ने दावा किया कि उन्हें अपने भाई के व्यापारिक लेनदेन या मारे गए सांसद के साथ उसके संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे बस इतना पता है कि मेरा भाई बहुत अमीर है...लेकिन मुझे उसके कारोबार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।' इस बीच, पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बांग्लादेश की अमेरिकी सरकार के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है, लेकिन भारत के पास है। हम शाहीन के भारत प्रत्यर्पण की योजना बना रहे हैं क्योंकि अपराध हमारे राज्य में हुआ था।' 

ADVERTISEMENT

हनी ट्रैप में फंसा कर किया गया कत्ल

ऐसा माना जाता है कि अनार का करीबी दोस्त और कारोबारी साझेदार शाहीन न्यूयॉर्क शहर में है, जहां उसने अमेरिकी नागरिकता ले रखी है। जेनाइदाह-4 से तीन बार सांसद रहे अनार अवामी लीग की कालीगंज उप-जिला इकाई के अध्यक्ष थे। वह 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल गए और 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को, शाहीन ने भारत की यात्रा की और 10 मई को बांग्लादेश लौट गया। 18 मई को, वह नेपाल रवाना हुआ और फिर कथित तौर पर दुबई गया। अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि फिलहाल वह न्यूयॉर्क शहर में है। पश्चिम बंगाल सीआईडी सूत्रों ने कहा कि अनार की पहले गला घोंटकर हत्या की गई, जिसके बाद एक बांग्लादेशी कसाई (जिहाद हवलदार) ने उनके शव के टुकड़े किए, फिर जिहाद ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मांस के टुकड़ों को दक्षिण 24-परगना जिले के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया। सूत्रों ने कहा कि शव के टुकड़े अभी तक नहीं मिले हैं।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    और पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...