हमास के आतंकियों के साथ चाय-बिस्किट खाती नजर आई बंधक महिलाएं

ADVERTISEMENT

हमास के आतंकियों के साथ चाय-बिस्किट खाती नजर आई बंधक महिलाएं
Social Media
social share
google news

World Crime News: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है। इजराइली सेना ने कल रात को सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमले किए। IDF ने बताया है कि सीरिया की तरफ से गोलन हाइट्स में इजराइली समुदाय पर रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की। दूसरी तरफ, UN ने इजराइल-हमास जंग में सीजफायर की मांग उठाई है। UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि फिलिस्तीनी इस जंग में जो सह रहे हैं, उसके बावजूद भी हमास के हमलों को सही नहीं ठहराया जा सकता है। इसी तरह हमास के हमलों की सजा सभी फिलिस्तीनियों को मिलना भी सही नहीं है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि फ्यूल की कमी के चलते गाजा के 6 हॉस्पिटल बंद करने पड़े हैं। इनमें एक हजार लोग डायलिसिस पर हैं, जबकि 130 प्रीमैच्योर बच्चे हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो ICU में मौजूद दूसरे अस्पतालों के मरीजों की जान जा सकती है।

World News | Social media

Crime News UN: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास के हमले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर अब इजरायल भड़क गया है। इजरायल ने एंटोनियो गुटेरेस के बयान को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि इस युद्ध की वजह से वहां स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है और गाजा में युद्ध उग्र होने से पूरे क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला बेवजह नहीं किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि ये भी मानना महत्वपूर्ण है कि हमास द्वारा किए गए हमले बिना किसी कारण नहीं हुए। फलस्तीन के लोगों को 56 सालों से घुटन भरे कब्जे का सामना करना पड़ रहा है।

World News | Social media

Israel-Hamas: हमास के लड़ाके का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें वो अपने पिता से बात करता है. उसने बताया कि उसने एक यहूदी महिला से उसका फोन छीन लिया और उसकी हत्या कर दी. लड़ाका अपने पिता से व्हाटएप्प (Whatsapp) देखने के लिए कहता है ताकि वो अपने होथों से की गई दस हत्याओं को दिखा सके. वो कहता है, "देखों मैंने अपनें हाथों से कितनों को मार डाला. आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला." वो बार-बार अपनी बात को दोहराता है कि उसने दस लोगों की हत्या की है. वो बताता है कि उसने महिला के पति की भी हत्या कर दी जिससे उसने फोन छीना था. बेटे की बात सुनकर माता-पिता खुश होते हैं. दोनों कहते हैं, जल्दी घर आओ." लड़ाका कहता है, "वापस घर नहीं आना है, या तो मौत मिलेगी या जीत मिलेगी."

ADVERTISEMENT

World News | Social media

World Crime: एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला हमास आतंकी से हाथ मिलाती दिख रही है. वीडियो में आतंकी 85 साल की महिला समेत एक अन्य बुजुर्ग को चाय और बिस्किट देते दिख रहे हैं. इस महिला को हमास ने 17 दिन बाद छोड़ा है. उसका नाम योशेव्ड लिफशिट्ज है. लिफशिट्ज के अलावा 79 साल की नुरित कूपर को भी आतंकियों ने छोड़ा है. इन दोनों के ही पति गाजा में बंधक हैं. इन्हें रात के वक्त रिहा किया गया है. इससे पहले भी हमास ने दो अन्य महिलाओं को रिहा किया था. हमास का कहना है कि अगर इजरायल ये हमले रोक दे, तो वो बंधकों को छोड़ देगा. हालांकि इजरायल अभी उसकी कोई बात सुनने के मूड में नहीं है.

World News | Social media

Russia: क्रेमलिन के प्रवक्ता ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिल का दौरा पड़ा है. इन अफवाहों पर क्रेमलिन की प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हंसते हुए कहा कि पुतिन बिल्कुल ‘ठीक’ हैं. दरअसल बीते रविवार शाम को एक रूसी टेलीग्राम चैनल ने दावा किया था कि ‘पुतिन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वो अपने बेडरूम में पड़े हुए थे.’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ सब कुछ ठीक है, वो बिल्कुल ठीक हैं.’ बॉडी डबल्स के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन प्रवक्ता ने हंसते हुए कहा, ‘ये बेतुकी सूचना एक अफवाह है. कई सोशल मीडिया पर भी इस खबर को दिखाया गया लेकिन ये एक अफवाह थी जिसका मतलब लोगों को भ्रम में डालना था.

ADVERTISEMENT

World News | Social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜