कनाडा में गाना गाने का माहौल नहीं, ये कहकर मशहूर पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कनाडा यात्रा रद्द की
World News Canada: पिछले महीने टोरंटो के नाम से शंकर साहनी का एल्बम आया था और अक्टूबर में शंकर साहनी कनाडा की यात्रा पर जाने वाले थे।
ADVERTISEMENT
World News Canada: भारत और कनाडा के बिगड़ते हालात के बीच मशहूर पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कनाडा की यात्रा स्थगित कर दी है। पिछले महीने टोरंटो के नाम से शंकर साहनी का एल्बम आया था और अक्टूबर में शंकर साहनी कनाडा की यात्रा पर जाने वाले थे। कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और पंजाब से लोगों ने जमीन बेचकर उन्हें वहां पढ़ने और रहने भेजा है।
पिछले महीने टोरंटो के नाम से शंकर साहनी का एल्बम आया था
हमारे कुछ लोग कनाडा से आने वाले थे लेकिन अब नहीं पता कि वीजा होने के बावजूद भी वह आप आएंगे या नहीं लोग वहां बहुत परेशान हैं। दोनों देशों मैं रहने वाले लोगों का नुकसान होगा। लोग काफी परेशान है और तनाव में हैं। शंकर ने कहा दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होने की वजह कनाडा के पीएम का गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। रैपर शुभ जैसे कलाकार को इस तरह के विवाद में नहीं पढ़ना चाहिए क्योंकि हम अपनी कला से नाम कमाते हैं।
कनाडा में गाना गाने का माहौल नहीं
इस तरह की घटनाओं से वहां दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ेगी। शंकर ने कहा कि पिछले महीने मेरा टोरंटो गाना आया था और अगले महीने ही मुझे कनाडा की यात्रा करनी थी लेकिन अब वहां माहौल किसी तरह की परफॉर्मेंस करने लायक नहीं रह गया है। कनाडा में गाना गाने जैसा माहौल नहीं है। पंजाबी गायक शंकर साहनी ने गीत के जरिए दो देशों के बीच शांति की अपील की
ADVERTISEMENT