ICC World Cup के दौरान आतंकी पन्नू ने दी धमकी, कहा निज्जर की हत्या का बदला लेंगे

ADVERTISEMENT

ICC World Cup के दौरान आतंकी पन्नू ने दी धमकी, कहा निज्जर की हत्या का बदला लेंगे
Social Media
social share
google news

CANADA: सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है। उसकी तरफ से एक ऑडियो जारी किया गया है, जिसमें उसने कहा- 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। पन्नू का ये ऑडियो उसके समर्थकों द्वारा अलग-अलग आईडी से वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि ऑडियो पन्नू ने ही जारी किया है।

World Crime news | social media

NETHERLANDS: नीदरलैंड के रोटरडैम शहर में दिन दहाड़े मेडिकल कॉलेज के क्लासरूम में गोलीबारी हुई। इसके बाद वहां आग लग गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और एक टीचर है। पुलिस चीफ ने कहा कि मरने वाली महिला की 14 साल की बेटी को भी गोली लगी है जिसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने एक शख्स ने गन से यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में फायरिंग की। संदिग्ध आरोपी की उम्र 32 साल बताई जा रही है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के पास एक घर में भी फायरिंग हुई। पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगा रही है कि ये दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं।

World Crime news | social media

TAIWAN: ताइवान ने पहली स्वदेशी पनडुब्बी बना ली है। ये 12,481 (इक्यासी) करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। ताइवान की सेना अधिकारियों के मुताबिक, हाइकुन नाम की ये पनडुब्बी डीजल और बिजली से चलती है। टेस्टिंग के बाद 2024 के आखिर तक इसे नेवी को सौंप दिया जाएगा। दरअसल, अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चीन आने वाले कुछ सालों में ताइवान के खिलाफ जंग छेड़ सकता है। इसके बाद चीन की तरफ से होने वाले हमलों से बचने के लिए ताइवान अपनी मिलिट्री ताकत बढ़ा रहा है। चीन हमेशा से ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश मानता है। यही वजह है कि चीन, ताइवान पर कब्जा करना चाहता है।

ADVERTISEMENT

World Crime news | social media

AMERICA: सोशल मीडिया पर अक्सर हंसाने, रुलाने और कभी-कभी डरा देने वाले वीडियो वायरल होते हैं. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें रेस्टोरेंट में खाने को लेकर विवाद पर कस्टमर और रेस्टोरेंट मालिक आपस में भिड़ गए. इसी तरह अमेरिका के होस्टन में एक फास्ट फूड चेन के आउटलेट का एक सीसीटीवी फुटेज इन दिनों चर्चा में है. एक शख्स रेस्टोरेंट के काउंटर पर दो काम्बो मील ऑर्डर करता है. इसके बाद उसे दिखता है कि उसे दी गई मील में कर्ली फ्राइज तो हैं ही नहीं .बस इसी को लेकर आउटलेट की महिला स्टाफ और परिवार के बीच बहस हो जाती है.  इसके बाद एंथनी कार को आगे बढ़ाकर निकलने लगता है. इतने में काउंटर से बहस कर रही एलोनी एक बंदूक निकालती है और कार पर लगातार फायर करना शुरू कर देती है. उसके साथ बैठा दूसरा स्टाफ उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं सुनती. 

World Crime news | social media

PAKISTAN: दुनियाभर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90% लोग पाकिस्तानी मूल के हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। इसके मुताबिक, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में भिखारी विदेश जा रहे हैं। इससे मानव तस्करी को बढ़ावा मिला है। ओवरसीज मिनिस्ट्री ने बताया कि कई भिखारियों ने सऊदी अरब, ईरान और इराक जाने के लिए तीर्थयात्रियों को मिलने वाले वीजा का फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि हरम जैसी पवित्र जगहों पर बड़ी संख्या में जेबकतरों को गिरफ्तार किया गया। बाद में इनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई। सऊदी के अधिकारियों ने पाकिस्तान से भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए कहा है।

ADVERTISEMENT

World Crime news | social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜