सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? सीमा की पाकिस्तान वापसी का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीमा के पति का चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? सीमा की पाकिस्तान वापसी का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीमा के पति ...
जांच जारी
social share
google news

Seema Haider Case: क्या सचिन के इश्क में पाकिस्तान से भारत से आई सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना होगा। ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। गुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस बुलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना होगा?

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के जाने-माने वकील डाक्टर रोशन के जरिए पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने याचिका के जरिए दावा किया है कि कोर्ट को शादी और सीमा से जुड़े ढेरों दस्तावेज व सबूत दिए गए हैं। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम हैदर की अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर लिया है। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

भारतीय वकीलों के मुताबिक सीमा हैदर बालिग है और वो अपनी मर्जी से आई है लिहाजा कोर्ट से गुलाम हैदर को राहत मिले ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है। गौरतलब है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में रह रही है। यहां सीमा ने धर्म बदलकर सचिन से शादी कर ली है। हाल ही में सीमा हैदर ने कहा था, 'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं। सब कुछ छोड़ कर यहां आई हूं। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी।'

ADVERTISEMENT

नोएडा में रह रही है सीमा

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर ने ये भी कहा था, 'मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है।' एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा। सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है। 

बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर

सीमा ने कहा था, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है।' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई ? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं। मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं। अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी।'  

भारत में सचिन से की शादी

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा था, 'वो बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वो भारत की बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है। उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜