Exclusive: कनाडा में ISI प्लान- K, आईएसआई और खालिस्तानी संगठनों की बड़ी बैठक, खींचा गया साजिश का खाका

ADVERTISEMENT

Exclusive: कनाडा में ISI प्लान- K, आईएसआई और खालिस्तानी संगठनों की बड़ी बैठक, खींचा गया साजिश का खा...
जांच जारी
social share
google news

दिल्ली से जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट

ISI Khalistan Nexus: ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है। ISI के कनाडा में मौजूद एजेंट्स ने कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के सदस्यों से एक सीक्रेट मीटिंग वैंकुवर कनाडा में की है। जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले हुई इस मीटिंग में SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित खालिस्तानी संगठनों के दूसरे चीफ मौजूद थे। 

कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के सदस्यों से सीक्रेट मीटिंग

पाकिस्तानी ISI के साथ हुई इस बैठक में एंटी- इंडिया प्रोपेगैंडा को ज्यादा से ज़्यादा फैलाने को लेकर स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। कनाडा में ISI प्लान- K के तहत खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के चीफ़ की बड़ी संख्या में फंडिंग हुई है। फंडिंग के जरिये लोगों को प्रदर्शन की जगह ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

 

कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के सदस्यों से सीक्रेट मीटिंग

 

कनाडा में खालिस्तानी और पाक ISI का प्लान-K 

जानकारी के मुताबिक इस वक्त कनाडा में 20 से ज्यादा खालिस्तानी और गैंगस्टर छुपे हुये हैं। जिसको लेकर NIA और देश की दूसरी एजेंसियों ने कई बार कनाडा को MLATs (MUTUAL LEGAL ASSISTANCE TREATIES) भेजा पर कनाडा की जाँच एजेंसीय ने कोई जवाब दिया और न ही कोई जाँच में सहयोग किया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜