AI से बनाई जा रही गंदी फोटो, कई परिवारों को बनाया अपना निशाना

ADVERTISEMENT

AI से बनाई जा रही गंदी फोटो, कई परिवारों को बनाया अपना निशाना
Social Media
social share
google news

SPAIN: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आजकल पूरी दुनिया में हो रहा है. इसी के साथ उसका गलत इस्तेमाल भी खूब होने लगा है. ताज़ा मामला स्पेन के अलमेंद्रलेज़ो शहर का है, जहां कुछ युवकों ने कई परिवारों की नाबालिग लड़कियों की तस्वीर का AI से न्यूड तस्वीर बनाकर वायरल कर दी. इनकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया और चैटरूम में वायरल हो रहीं थीं. शहर के युवाओं की इस घिनौनी हरकत से पीड़ितों का परिवार काफी आहत है. इस मामले में 20 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इस घटना के बाद से दुनिया भर में माता-पिता के बीच चिंता बढ़ गई. अमेरिकी ब्यूरो ने भी हाल ही में इसके गलत इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी.

WORLD CRIME NEWS | SOCIAL  MEDIA

SOUTH KOREA: साउथ कोरिया में एक दशक बाद लार्ज स्केल मिलिट्री परेड आयोजित की गई। जिसमें सिओल में बैलिस्टिक टैंक से मिसाइलों तक का प्रदर्शन किया गया। परेड में हजारों सैनिक टैंक और ऑटोमैटिक तोप भी शामिल थे। इस परेड में 300 अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया। 2 किलोमीटर लंबी इस परेड को देखने के लिए लोग बारिश में भी डटे रहे। इस दौरान साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया को परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है, तो उसे साउथ कोरिया और अमेरिकी गठबंधन की कड़ी रिएक्शन का सामना करना पड़ेगा।

WORLD CRIME NEWS | SOCIAL  MEDIA

AMERICA: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबार खड़ा करते वक्त कई सालों तक धोखाधड़ी की. जिसके चलते वो काफी फेमस हुए. इसी वजह से वो अमेरिका के राष्ट्रपति भी बने. कोर्ट ने कहा कि सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी कंपनी ने अपनी संपत्तियों के दाम बड़े पैमाने पर कई गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताए और सौदे किए. कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने बैंकों, बीमाकर्ताओं और अन्य लोगों को धोखा दिया. कोर्ट ने आदेश दिया कि सजा के तौर पर ट्रंप के कई कारोबार के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं, ताकि उनके लिए न्यूयॉर्क में बिजनेस करना मुश्किल हो जाए. साथ ही कहा कि वो ट्रंप ग्रुप को मॉनिटर भी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

WORLD CRIME NEWS | SOCIAL  MEDIA

MINNESOTA: अमेरिका की रहने वाली महोगनी 21 साल बाद भारत वापस लौटी. अपने परिवार का पता लगाने के लिए वो लखनऊ वापस आई. रेलवे स्टेशन पर पड़ी हुई छोटी बच्ची को एक अमेरिकी महिला ने गोद लिया था. फिर उसे अमेरिका में ही पाला. लेकिन अब इस लड़की का कहना है कि इसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया और परिवार ने भी नहीं स्वीकार किया. पीछले 3 हफ्ते से ये लड़की लखनऊ में है और 9 अक्टूबर को महोगनी का वीजा खत्म हो जाएगा. वो इस्से पहले अपने परिवार को खोजना चाहती है. लड़की का कहना है कि वो हमेशा से भारत आना चाहती थी.

WORLD CRIME NEWS | SOCIAL  MEDIA

CALIFORNIA: अमेरिका के कैलिफोर्निया में 28 साल जेल की सजा काटने के बाद आरोपी निर्दोष साबित हुआ है। इसके बाद लॉस एंजिलिस काउंटी ने आरोपी को रिहा कर दिया। आरोपी के ऊपर 30 साल पहले अपहरण, डकैती और बलात्कार के आरोप लगे थे। काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस ने एक बयान में कहा, एक कपल की वजह से आरोपी दोषमुक्त साबित हुआ, क्योंकि सालों पहले उनपर दबाव बनाया गया था झूठ बोलने के लिए, लेकिन बादमें ये कबूल किया ये वो शख्स नहीं है। मामले की दोबारा से जांच की गई थी। इसके बाद पिछले हफ्ते जज ने गेरार्डो की सजा को पलट दिया और उसे निर्दोष पाते हुए उसकी रिहाई का आदेश दिया। अटॉर्नी जज ने कहा कि "न्याय की विफलता और हमारी आपराधिक कानूनी प्रणाली की विफलता के लिए वो निर्दोष से माफी मांगते हैं.

ADVERTISEMENT

WORLD CRIME NEWS | SOCIAL  MEDIA

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜