पुलिस हिरासत में जान गवानें वाली महसा अमिनी को दिया गया पुरस्कार

ADVERTISEMENT

पुलिस हिरासत में जान गवानें वाली महसा अमिनी को दिया गया पुरस्कार
Social Media
social share
google news

World Crime News: इजरयल और हमास के बीच युद्ध में करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई। इस बीच गाजा के हॉस्पिटल में भी हमला हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इस हमले का आरोप हमास और इजरायल एक दूसरे पर लगा रहे हैं और अब इसी बीच, हमास ने इजरायल पर एक और आरोप लगा दिया है। उसने एक चर्च के परिसर में हमला करने का इजरायल पर आरोप लगाया है. हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि गाजा पट्टी में एक चर्च में शरण लेने वाले कई लोग इस हमले में मारे गए। मंत्रालय ने कहा कि ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के परिसर में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। साथ ही कई घायल हुए हैं।

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

SCOTLAND: स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि वो गाजा से आने वाले लोगों को पनाह देना और उनका इलाज कराना चाहते हैं। कहा कि इसके लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार को कोई योजना लानी होगी। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में यूसुफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि united kingdom में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से पलायन करने वाले लोगों को शरण दी जा सके। ब्रिटेन की सरकार को कोई ऐसी स्कीम लानी चाहिए, जिससे गाजा के घायल नागरिकों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में किया जा सके। पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश प्राइम मिनिस्टर ने आगे कहा कि सुनक सरकार को गाजा से आने वाले लोगों के सेटलमेंट के लिए स्कीम फौरन लानी चाहिए।

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

IRAN: पिछले साल ईरान में पुलिस हिरासत में मरने वाली 22 साल की कुर्द-ईरानी महिला महसा अमिनी को अब मरणोपरांत बड़ा सम्मान मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ ने महसा अमिनी को Top Human Rights पुरस्कार दिया है. पिछले साल महसा की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी. उन पर हिजाब न पहनने का आरोप था. महसा की मौत के बाद महीनों तक देश में जबर्दस्त हिंसा और सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए. महसा अमिनी की मौत पर बढ़ते बवाल को देख अधिकारियों ने सफाई दी थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि अमिनी के समर्थकों ने कहा कि उन्हें पुलिस ने मारा था और चोटों के कारण उनकी मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

CANADA: भारत में मौजूद इकतालीस Canadian diplomat अपने वतन वापस लौट चुके हैं. दरअसल भारत सरकार ने इन सभी diplomat को देश छोड़ने का आदेश दिया था. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल का इल्जाम भारत पर लगाया था. भारत ने कनाडा के पीएम के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ये राजनीति से प्रेरित है. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत में मौजूद Canadian diplomats को देश छोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था. कनाडा के विदेश मंत्री जोली ने 19 अक्टूबर को Diplomat को बुलाने की जानकारी दी.

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

ISRAEL: गाजा के समर्थन में सभी मुस्लिम देश एकजुट हो गए हैं। वेस्ट बैंक से लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा तक गाजा में बमबारी को लेकर इजराइल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दरअसल, जंग के बीच गाजा के अस्पताल पर जोरदार हमला हुआ। इसमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सऊदी अरब ने इस हमले को इजराइली सेना का घिनौना काम कहा है। वहीं, इजराइल के साथ संबंधों को बेहतर कर चुके UAE और बहरीन को भी इस हमले की आलोचना करनी पड़ी। 1980 में इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे चुके मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने कहा कि अस्पताल पर हमले कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया गया है।

ADVERTISEMENT

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

PALESTINE: इजराइल और हमास की जंग का आज 14वां दिन है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि लाल सागर में तैनात अमेरिकी USS कार्नी वॉरशिप ने 3 मिसाइलों को रोका है। पेंटागन ने बताया कि यमन से हूती विद्रोहियों ने 3 मिसाइलों और कई ड्रोन लॉन्च किए थे। ये यमन से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहे थे, जिससे आशंका जताई गई कि हूती विद्रोही इजराइल पर हमला करने की फिराक में थे। दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमास और पुतिन में कॉमन बात ये है कि वो दोनों अपने पड़ोस में मौजूद लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। बाइडेन ने कहा कि अगर अमेरिका पीछे हट गया और हमलावर सफल हो गए, तो दूसरे लोग भी आगे चलकर ऐसी कोशिश कर सकते हैं, जिससे दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष का खतरा बढ़ जाएगा। 

ADVERTISEMENT

CRIME NEWS | SOCIAL MEDIA

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜