कोलंबिया में ज़बरदस्त लैंडस्लाइड की चपेट में आई एक बस, 34 लोगों की मौके पर मौत, कई अब भी दबे

ADVERTISEMENT

कोलंबिया में ज़बरदस्त लैंडस्लाइड की चपेट में आई एक बस, 34 लोगों की मौके पर मौत, कई अब भी दबे
social share
google news

Landslide In Colambia: दक्षिण अमेरिका (South America) के कोलंबिया (Colambia) में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां रिसाराल्डा प्रॉविंस में जबरदस्त लैंडस्लाइड Landslide हुआ जिसकी चपेट में एक बस (Bus) आ गई। हादसे के वक़्त बस पर करीब 40 लोग सवार थे जिनमें से 34 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है।

UNGRD के मुताबिक इस लैंडस्लाइड की चपेट में आई बस में मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं जबकि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता पूरी तरह से कट चुका है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से रिसाराल्डा के बड़े इलाक़े में चट्टान खिसने और लैंडस्लाइड की बेहिसाब खबरें सामने आ रही हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंसने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। कई इलाक़ो में कई गाड़ियां मिट्टी और चट्टानों से दब गईं। जो बस हादसे का शिकार हुई वो काली शहर से चोको प्रॉविंस के कोंडोटो सिटी जा रही थी

ADVERTISEMENT

Accident News : चश्मदीद (Eyewitness) के मुताबिक इस लैंडस्लाइड में सबसे पहले एक कार (Car) खिसकती मिट्टी की चपेट में आई और सारा रास्ता बंद हो गया। जिसकी वजह से पीछे से आ रही तमाम गाड़ियां रास्ते में ही रुक गईं। इसके बाद अचानक दूसरी तरफ से लैंडस्लाइड (Landslide) हो गया जिसकी चपेट में बस और जीप के साथ साथ एक मोटरसाइकिल भी आ गई।

बकौल चश्मदीद खिसकती मिट्टी का मलबा इतनी तेजी से नीचे आया कि किसी को भी वहां से भागने का मौका तक नहीं मिला। भारी होने की वजह से बस ज़्यादा तेजी से नीचे की तरफ सरकी और मलबे में पूरी तरह से सनती चली गई। बस में दो ड्राइवर समेत करीब 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Landslide In Colambia: रेस्क्यू अधिकारियों के मुताबिक अभी तक राहत और बचाव के काम में 9 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। जबकि एक सात साल की बच्च को मलबे से सुकुशल वापस निकाल लिया गया। उसे खरोंच तक नहीं आई। हालांकि हादसे में उस बच्ची की मां की मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

बस के मलबे से बाहर निकले एक शख्स ने बताया कि उसे बाहर निकलने में उसके पिता ने मदद की। यहां तक कि पिता ने उसकी मां और बहन को भी निकाला लेकिन खुद मलबे की चपेट में आ गए और तेजी से सरकती मिट्टी के साथ वो भी नीचे चले गए। जहां उनका बचना नामुमकिन है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜