एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान महिला की मौत, बेटे के साथ सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू लौट रही थी

ADVERTISEMENT

एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान महिला की मौत, बेटे के साथ सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू लौट र...
उड़ान के दौरान महिला की मौत
social share
google news

women dies on air: सैन फ्रांसिस्को से एयर इंडिया की फ्लाइट से बैंगलुरू लौट रही एक 69 साल की बुजुर्ग महिला के प्राण उड़ान के दौरान ही पखेरू हो गए। जी हां मौत की ये खबर बैंगलुरू से एयरइंडिया की तरफ से दी गई है।  खुलासा हुआ है कि एक 69 साल की महिला का दम फ्लाइट के दौरान उस वक़्त निकल गया जब वो अपने बेटे के साथ सैन फ्रांसिस्कों से वापस लौट रही थी। 

सबसे लंबी उड़ान पर सवार हुई थी

महिला मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को से एयरइंडिया की सबसे लंबी उड़ान पर सवार हुई थी। फ्लाइट संख्या AI 176 में महिला अपने बेटे के साथ बैठी थी। सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरू के केम्पे गौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद महिला के शव को फौरन एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। 

बुधवार को 11 बजे हुई थी हालत खराब

हवाई जहाज के एक अधिकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 11 बजे उड़ान के दौरान महिला ने अचानक बेचैनी की शिकायत की। उड़ान में मेडिकल इमरजैंसी की हालत में फ्लाइट के क्रू पूरी तरह से सक्रिय हो गया। विमान में मौजूद तमाम साजो सामान के साथ महिला को मेडिकल हेल्प मुहैया करवाई गई। लेकिन काफी संघर्ष के बाद भी महिला की बेचैनी कम नहीं हो रही थी। और तमाम कोशिश के बावजूद महिला ने विमान में उड़ान के दौरान ही दम तोड़ दिया। 

ADVERTISEMENT

अब महिला के शव का होगा पोस्टमॉर्टम

ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे फ्लाइट के लैंड होते ही पायलटों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। इस खबर के बाद एयरपोर्ट पर फौरन ग्राउंड टीम अलर्ट मोड में आ गई। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक एक एंबुलेंस महिला के शव को लेकर हवाई अड्डे के अस्पताल ले गई। लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी लिहाजा उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल को ट्रांसफर कर दिया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हालत विमान में सवार होने के बाद ही खराब हो गई थी और वो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रही थी। डॉक्टरों का अनुमान है कि महिला की मौत कुदरती ही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜