UP Crime News: यूपी में महिला टीचर को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे पर भी जानलेवा हमला
UP Murder News: गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद कोतवाली के करनपुर गांव का खूनी मामला है, मृतका सुनीता देवी कम्पोजिट विद्यालय करनपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थीं।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव मेंकल दिन में खूनीसंघर्ष मेंएक महिला शिक्षामित्र सुनीता देवी 40 की लाठी और डंडों से पीटकर मार डाला गया। आरोप है कि रिश्तेदारों ने ही इसल हत्याकांड को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक पहले महिलाओं के बीच विवादित जमीन को लेकर झगड़ा शुरूहुआ था और बात बढ़ती चली गई।
हंगामा इस कदर बढञा कि विरोधियों ने महिला टीचर पर लाठी डंडों से हमला बोले दिया। मां की पिटाई देख मां को बचाने बेटा बीच में आया तो हमलावरों ने 17 साल के राघवेंद्र को भी जमकर पीटा। वो भी बुरी तरह घायलहो गया है। बेटे का इलाज अस्पताल मेंचल रहा है।
घटना के बाद बुरी तरह से घायल टीचर को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस हमलावरों को खोज रही है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। अभी भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फिलहाल मृतक सुनीता के घर में मातम पसरा हुआ है।
ADVERTISEMENT