कुत्ते का नाम 'सोनू' रखने पर पड़ोसी ने महिला को ज़िंदा जलाया!
गुजरात (Gujarat) में एक कुत्ते का नाम सोनू रखने पर उठे विवाद के चलते एक महिला को जिन्दा जलाया, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की, read crime stories, क्राइम न्यूज़, videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
गुजरात में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई हैं। घटना के बाद 35 साल की नीताबेन सरवैया का इलाज फिलहाल भावनगर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस भयानक वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला के पड़ोसियों पर लगा है। बताया जा रहा है कि नीताबेन सरवैया ने अपने कुत्ते का नाम 'सोनू' रखा था। इत्तिफाक से 'सोनू' नीताबेन सरवैया के पड़ोस में रहने वाले सुराभाई भारवाड की पत्नी का नाम भी है। यही बात सुराभाई भारवाड को पसंद नहीं आई। जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
सोमवार की दोपहर नीताबेन के पति और उनके दो बेटे किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। नीताबेन अपने घर पर अपने छोटे बेटे के साथ थीं। मौका पाकर सुराभाई भारवाड और उनके 5 अन्य सहयोगी नीताबेन के घर में घुस गए। पुलिस ने बताया कि घर में आने के बाद इन लोगों ने नीताबेन को गालियां दीं और कुत्ते का नाम 'सोनू' रखने को लेकर उन्हें बुरा-भला कहा। नीताबेन ने इनकी बातों को अनसुना किया और अपने रसोईघर में चली गईं। इसके बाद तीन लोग भी जबरन रसोईघर में घुस गए और इन लोगों ने नीताबेन पर केरोसिन छिड़क कर उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया।
ADVERTISEMENT
ज़ख्मी हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती
आग में बुरी तरह झुलसी नीताबेन की चीखें सुन दूसरे पड़ोसी वहां पहुंच गये। कुछ ही समय बाद नीताबेन के पति भी घर पर पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह कंबल के जरिए इस आग को बुझाया गया। नीताबेन को जली हुई हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने बताया कि नीताबेन और उनपर हमला करने वाले लोगों के परिवार के बीच पहले भी कई बार पानी की सप्लाई को लेकर कहासुनी हो चुकी है। आग लगाने की इस घटना में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT