मां सहित बच्चों को फेंका कुएं में

ADVERTISEMENT

मां सहित बच्चों को फेंका कुएं में
social share
google news

मध्य प्रदेश का बैतूल जिला यहां पर एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने पति के कैरेक्टर पर शक करने के चलते दो मासूमों की जान ले ली गई. दरअसल, एक महिला ने दूसरी महिला और उसके दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया, दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई,वहीं मां काफी गंभीर हालत में है .

हैरान करने वाला ये मामला बैतूल जिला चिचोली थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कान्हेगांव का है, जहां मंगलवार यानी की 7 सितम्बर को इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया .चिचोली के SDPOमहेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि ग्राम कान्हेगांव निवासी गोलू कुमरे की पत्नि को शक था की उसी गांव की रहने वाली संगीता के साथ उसके पति का अफेयर चल रहा है. इसी शक की वजह से पिंकी ने संगीता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

संगीता के बाजार से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम

ADVERTISEMENT


पुलिस के मुताबिक मंगलवार यानी कि 7 सितंबर को संगीता अपने दो बच्चों बेटा अंशु जो कि 4 साल का था और बेटी अंशिका जोकि डेढ़ साल की थी उसके साथ बाजार से वापस लौट रही थी शाम का वक्त था. नफरत की आग में जलती हुई पिंकी, रास्ते में ही एक कुएं के पास संगीता का इंतजार कर रही थी.

संगीता जैसे ही अपने बच्चों के साथ कुएं के पास से गुजरने वाली थी तभी झाड़ियों के पीछे से पिंकी बाहर निकलकर संगीता को कुएं में धक्का दे दिया उस वक्त उसकी गोद में डेढ़ साल की उसकी बेटी अंशिका भी थी. दोनों साथ में ही कुंए में गिर गए. इसके बाद पिंकी ने संगीता के 4 साल के बेटे अंशु को भी उठा कर कुएं में फेंक दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस की जानकारी के अनुसार पिंकी का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसने पाया कि संगीता ने कुएं में एक झाड़ी को पकड़ लिया है और अपनी बच्ची को सीने से चिपका रखा है तब तक बच्ची जिंदा थी सही सलामत थी.

ADVERTISEMENT

लेकिन तभी पिंकी ने ऊपर से पत्थरों से मारने लग गई. जिससे संगीता और उसकी बेटी घायल हो गए और संगीता की बेटी अंशिका उससे छूट कर कुएं में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई वही अंशु की भी जान जा चुकी थी.

राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और तीनों को कुएं से बाहर निकलवाया. संगीता जिंदा थी पुलिस ने उसको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है जहां पर उसकी हालत काफी गंभीर है. जबकि उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है दिल दहला देने वाले इस वारदात को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई.

पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर पिंकी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पिंकी ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसका पति का उस महिला के साथ यानी कि संगीता के साथ अवैध संबंध है.

इसी के चलते उसने संगीता और उसके बच्चों को मारने का प्लान बनाया और उसको कुएं में धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी को जेल भेज दिया है जेल के अंदर पिंकी अपने किए गुनाहों की सजा के लिए इंतजार कर रही है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜