महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में महिला की मौत

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में महिला की मौत
Maharashtra Tiger Attack
social share
google news

Maharashtra Tiger Attack: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वनक्षेत्र में एक बाघ के हमले में 53 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

चंद्रपुर क्षेत्र के वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई जब मंडाबाई सिदाम विरखलचक गांव में अपने घर के बाहर सो रही थी।

उन्होंने बताया कि बाघ द्वारा हमला किये जाने के समय महिला ने शोर मचाया जिसके बाद बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया लेकिन, महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि घटना के बाद वन अधिकारी और पुलिस निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला के परिवार को प्रारंभिक मुआवजा दे दिया गया है।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस साल अब तक जंगली जानवरों के हमलों में आठ लोग मारे जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वहीं, पिछले साल चंद्रपुर में इस तरह के हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜