Jaipur News: महिला ने मासूम बेटे के साथ लगा ली फांसी, गृह कलेश के चलते आत्महत्या
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के सुरौठ थाना क्षेत्र में सोमवार को 30 वर्षीय महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ फांसी से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Jaipur Crime News: राजस्थान के करौली जिले के सुरौठ थाना क्षेत्र में सोमवार को 30 वर्षीय महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ फांसी से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हिंडौन के सर्किल अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि जट नगला गांव निवासी शारदा जाटव (30) ने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे के साथ अपने घर में फांसी से लटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गृह कलह की बात उजागर हुई है, दो बहनों की शादी एक ही परिवार में होने के बाद बड़ी बहन के साथ विवाद के चलते महिला अलग रहती थी। उन्होंने बताया कि मृतका के घर से एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय महिला घर में अपने बच्चे की साथ अकेली थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिजनों की ओर से इस संबंध में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT