अमेठी में लाठी-डंडों से पिटाई के बाद महिला की मौत

ADVERTISEMENT

अमेठी में लाठी-डंडों से पिटाई के बाद महिला की मौत
Amethi Women Murder
social share
google news

Amethi Women Murder: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिला मुख्यालय के अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेठी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण द्विवेदी ने बताया कि शनिवार देर शाम राम बहादुर की मोटरसाइकिल हीरालाल की साइकिल से टकरा गई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

उन्होंने बताया कि मारपीट में रामबहादुर की पत्नी रामरती (30) की मौत हो गई और रामबहादुर (36) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, भेंटुआ में भर्ती कराया गया है।

ADVERTISEMENT

एसएचओ के मुताबिक, रामरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी आदि अपराधों से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜