'टल्ली' होकर गुजराती आर्टिस्ट ने किया सड़क पर 'ड्रामा', सोशल मीडिया पर तमाशा वायरल
Woman Creates Scene: गुजरात के वडोदरा में एक आर्टिस्ट ने शराब के नशे में टल्ली होकर पुलिसवालों के सामने जमकर ड्रामा किया।
ADVERTISEMENT
Woman Creates Scene: गुजरात में शराबबंदी है ये बात सब जानते हैं, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वहां अब शराब पीकर महिलाएं भी सड़क पर बवाल काटने लगी हैं। यूं तो गुजरात में कई सालों से शराब की बिक्री और शराब के पीने पिलाने पर रोक लगी हुई है लेकिन तमाम पाबंदियों के बावजूद लोग अक्सर शराब के नशे में धुत नज़र आने लगे हैं। इसी तर्ज पर एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला नशे में टल्ली होकर सड़क पर सरेआम बवाल मचाती दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, नशे की वजह से वो महिला ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही लेकिन जब उसे पुलिसवाले समझाने की कोशिश करते हैं तो वो वर्दी वालों के सामने बेहिसाब बदसलूकी करती दिखाई दे रही है। इस महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग गुजरात में शराब बंदी को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
नशे में धुत महिला
बताया जा रहा है कि ये वीडियो गुजरात के वडोदरा से सामने आया है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत होकर एक महिला गाड़ी चलाती है। लेकिन पुलिस के सिपाही रास्ते में जब उस महिला को रोकते हैं तो वो भड़क जाती है। इसी बीच वो महिला अपने मोबाइल से पुलिस का ही वीडियो बनाने लगती है तो पुलिसवाले उसका मोबाइल छीन लेते हैं। इससे वो महिला पूरी तरह से आग बबूला हो जाती है और फिर जो हंगामा करती है तो तमाशा खड़ा हो जाता है। वो महिला गाड़ी से उतरकर पुलिसवालों को साथ बुरी तरह से उलझ जाती है। और काफी देर तक ये हंगामा सड़क पर यूं ही चलता रहता है। लेकिन थोड़ी ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
पुलिसवालों से भिड़ी शराब के नशे में महिला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसवालों की तरफ बढ़ती है तो वो पीछे हट जाते हैं। लेकिन इसी बीच एक महिला पुलिस कर्मी जब उसे समझाने और उस पर काबू पाने की कोशिश करती है तो नशे में टल्ली महिला पुलिसवाली के साथ हाथा पायी करने लगती है। खुलासा हुआहै कि शराब के नशे में चूर होकर सड़क पर हंगामा करने वाली महिला गुजरात की जानी मानी आर्टिस्ट है। बताया जा रहा है कि ये घटना वडोदरा के वसना भायली रोड की है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे मोना हिंगू शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाती दिखाई पड़ी। और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो पहले तो वो अपनी हैसियत और पहुँच की धौंस जमाती दिखाई पड़ी लेकिन जब पुलिस वालों के साथ साथ आस पास के लोगों ने उसकी हरकत का विरोध किया और उसकी हरकतों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना शुरू किया तो वो हंगामा करने पर उतारू हो गई।
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर ने जमकर पुलिस की भी क्लास ली और महिला के बारे में भी खूब लिखा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गुजरात की शराबबंदी को लेकर भी कई सवाल उठाए। एक यूजर्स ने लिखा कि क्या किसी ने किसी आदमी को ऐसा कुछ करते हुए देखा है, और वो भी पुलिस के साथ? ये महिला बेहिसाब गाली दे रही है और पुलिस बस तमाशा देख रही है, क्योंकि वो एक औरत है, अगर आदमी होता तो पुलिसवाले कब का उसे तोड़कर रख देते। एक यूजर्स ने सवाल उठाया कि महिला पर कार्रवाई करने से पहले इस बात का पता लगाना बहुत जरूरी है कि आखिर उसे शराब कब कहां और कैसे मिली? फिलहाल पुलिस मोना हिंगू को हिरासत में लेने के बाद उसे थाने में ले गई। जहां से उसे जमानत दे दी गई।
ADVERTISEMENT