रेप का विरोध किया तो आरोपी ने महिला पर पेट्रोल डाल ज़िंदा जलाया, दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

रेप का विरोध किया तो आरोपी ने महिला पर पेट्रोल डाल ज़िंदा जलाया, दर्दनाक मौत
social share
google news

भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. वारदात जिसमें एक दरिंदे ने पहले तो महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और फिर जब महिला ने दरिंदे की इस घिनौनी करतूत का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को ज़िंदा जला दिया.

वारदात को अंजाम देने वाला गेंगप्पा बासाप्पा (Gangappa Basappa) नाम का शख़्स कर्नाटक के यादगीर ज़िले का निवासी है. आरोपी दरिंदा और पीड़ित महिला दोनों यादगीर ज़िले के सूरपुर क़स्बे के रहने वाले थे. पीड़ित महिला शादीशुदा थी और साथ ही एक बच्चे की माँ भी थी.

दरअसल, क़िस्सा तब शुरू हुआ जब गेंगप्पा नाम का शख़्स महिला का एक तरफा आशिक बन जाता है और लगातार उसे परेशान करना शुरू कर देता है. महिला के लाख मना करने के बाद भी वो उसका पीछा नहीं छोड़ता है. तंग आकर महिला इस बात को अपने घर वालों को बताती है मगर कुत्ते की दुम की और उसकी हरकतें एक समान थी.

ADVERTISEMENT

सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने जो किया उस पर शर्म आएगी; कैंसर पीड़िता की 11 साल की बच्ची की वर्जिनिटी नीलाम करने वाली थी

दरिंदे की हद तो सोमवार 4 अक्टूबर को पार जब वो रात 2 बजे महिला के घर में घुस कर उसके कमरे तक पहुँच जाता है. चोरों की तरह घर में घुस कर दरिंदा महिला की इज़्ज़त लुटने का प्रयास करता है. पर महिला इस बात पर उसे हड़का देती है और घर से बाहर निकालने को कह देती है. मगर सब दरिंदा महिला के साथ अपनी हवस की प्यास नहीं बुझा पाता है तो वो ऐसी साज़िश रच जिसे सोचने भर से हमारी रूह कांप उठती है.

दरिंदा एक बोतल में पेट्रोल भरता है और उसे महिला पर छिड़क देता है. पेट्रोल से महिला को भिगोने के बाद फ़ौरन दरिंदा माचिस से उस पर आग लगा देता है. और कमरा बंद कर फ़रार हो जाता है.

ADVERTISEMENT

वारदात का खुलासा सुबह तब हुआ जब पीड़ित महिला अपने घर से बाहर नहीं निकलती है. इसके बाद वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई मौक़ा ए वारदात पर पहुँच कर पुलिस शव को अस्पताल पहुँचाती है. जिसके बाद पता चलता है की महिला का 95 फ़ीसदी शव जल चूका था और उसकी मौत हो गई. बहरहाल फ़रार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

75 लड़कियों को धाेखे में रख की शादी, फिर धकेला जिस्म फरोशी के धंधे में....200 लड़कियों की तस्करी करने वाला सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंडवो मर्दों के सामने लड़कियों को खाने की तरह परोसती,सबसे बड़ा सेक्स रैकेट चलाने वाली SONU PUNJABAN'सेक्स और ड्रग्स का कॉकटेल' मायानगरी में चल रहा था धंधा, NCB ने महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार इस परिंदे को मारकर अपनी सेक्स पॉवर बढ़ाते हैं अरब के शेख़!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜