मिस्ड कॉल के मायाजाल में शिकार फंसाकर चलाया जा रहा था वसूली का गोरखधंधा
Woman arrested for blackmailing after missed call
ADVERTISEMENT
आखिरकार ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसकर लाखों रुपये की रकम देने पर मजबूर हो जाते हैं।राजस्थान का जिला है जालौर। यहां के एक किराणा व्यापारी के पास एक मिस्ड कॉल आई। दुकानदार ने जब वापस उसे नंबर पर कॉल किया तो कॉल एक महिला ने रिसीव की।
पहले तो महिला ने दुकानदार से बात करने की कोशिश की लेकिन व्यापारी ने जब दिलचस्पी नहीं ली तो उसने दुकान में काम देने के लिए कहा। व्यापारी ने उसका बताया कि उसे काम पर लोगों की जरुरत नहीं है। फोन कट गया और बात आई गई हो गई।
इस कॉल के कुछ दिन बाद फिर से उसी महिला का फोन दुकानदार के पास आया और उसने व्यापारी को बोला कि कुछ दिन पहले वो उसकी दुकान पर आई थी । जब वो दुकान पर पहुंची तो व्यापारी ने उसके साथ छेड़छाड़ और रेप किया।
ADVERTISEMENT
महिला की बातें सुनकर व्यापारी हक्का-बक्का रह गया। उसने महिला से फोन पर ही थोड़ी बहुत बहस की लेकिन कुछ ही देर में महिला ने कहा कि वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही है। अगर उसे रिपोर्ट कराने से रोकना है तो दुकानदार को दो लाख रुपये देने होंगे।
दुकानदार ने महिला को रुपये देने से इंकार कर दिया। महिला ने व्यापारी के खिलाफ भीनमाल शहर के थाने में रेप का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब व्यापारी को पूछताछ के लिए बुलाया तो व्यापारी ने पूरी बात बताई।
ADVERTISEMENT
बात पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची । शुरुआती तफ्तीश की गई तो पता चला कि महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है वो झूठे हैं। दुकानदार की शिकायत पर महिला के खिलाफ वसूली का मामला पुलिस ने दर्ज किया और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
गिरफ्त में आने के बाद जब महिला की कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि वो पहले भी रेप के दो मामले अलग-अलग थानों में अलग-अलग लोगों के खिलाफ करा चुकी है। महिला ने 10 जुलाई 2020 को जालौर के ही जसवंतपुरा थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था।
इसके बाद अगला मामला उसने भीनमाल में 30 नवंबर 2020 को कराया। पुलिस की गिरफ़्त में आई महिला का नाम गीता है। गीता रानीवाड़ा तहसील के बिलड की रहने वाली है।
FACEBOOK पर 'सपना' बन दोस्ती करने वाला निकला योगीराज, महिला से बोला : फिजिकल रिलेशन बनाओ वरना वायरल कर दूंगा फोटोउसकी शादी भी हो चुकी है लेकिन उसने अपने पति को छोड़ दिया। इसके बाद गीता भीनमाल के ही एक मकान में रहने लगी। गीता के आने के कुछ दिन बाद ही उसके घर पर लोगों का आना जाना शुरु हो गया।
आसपास के लोगों ने जब ये देखा तो माहौल खराब होने की वजह से मकान खाली करा दिया गया। इसके बाद एक के बाद एक उसने कई मकान बदले। पुलिस को पता लगा है कि गीता ने कई लोगों को मिस्ड कॉल कर फंसाया ।
फिर उन्हें मुकदमे की धमकी देकर उनसे पैसे भी वसूले। पुलिस के मुताबिक अब तक दर्जन भर लोगों के बारे में पता चला है जो गीता की ब्लैकमेलिंग का शिकार बने हैं । पुलिस को उम्मीद है कि गीता की गिरफ़्तारी के बाद उसका शिकार हुए लो सामने आएंगे।
‘बोल्ड तस्वीरों’ के ज़रिए स्टार फुटबॉलर ROONEY से ब्लैकमेलिंग?ADVERTISEMENT