चेंबर में बुलाकर वकील ने किया रेप, दिया जॉब का झांसा, 1500 रुपये देकर धमकी दी, कहा वकील हूं, सच को झूठ और झूठ को सच करना आता है

ADVERTISEMENT

चेंबर में बुलाकर वकील ने किया रेप, दिया जॉब का झांसा, 1500 रुपये देकर धमकी दी, कहा वकील हूं, सच को झूठ और झूठ को सच करना आता है
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कम पढ़ी लिखी है पीड़ित लड़की

point

जॉब के लिए चेंबर में बुलवाया था आरोपी वकील ने

point

रेप के बाद वकील ने लड़की को धमकाया

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट। 8 अगस्त को इस कोर्ट के चेंबर में कानून की किताब लेकर कानून की पैरवी करने वाले एक काले कोट वाले वकील ने ही कानून को तार तार कर दिया। यहां एक चैंबर में बुलकर एक लड़की का रेप किया गया। रेप का आरोप वकील पर लगा है। अब मामला पुलिस के पास है और वो छानबीन में जुटी हुई है। लेकिन इस वारदात के खुलासे के बाद से ही राजधानी में सनसनी फैल गई है। 

पुलिस ने बताया छानबीन चल रही 

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया है कि लड़की का बयान भी दर्ज हो गया और अब मामले की छानबीन चल रही है। जो केस दर्ज हुआ है उसमें रेप की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने ही बताया कि लड़की ने यही शिकायत दर्ज करवाई है कि वकील ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया था और वहीं चेंबर में उसके साथ जबरदस्ती की। 

कम पढ़ी लिखी है लड़की 

जो FIR दर्ज की गई है उसके मुताबिक, 21 साल की ये लड़की भजनपुरा इलाके में रहती है। वह सिर्फ आठवीं तक पढ़ी है। उसके घर की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए उसने अपनी चचेरी बहन को किसी तरह का कोई काम कोई नौकरी दिलवाने के लिए कह रखा था। उसकी बहन ने एक रोज उसे एक आदमी का नंबर दिया और कहा कि ये अंकल जॉब दिलवा सकते हैं तुम बात कर लेना। जब लड़की ने दिए गए नंबर पर बात की तो उधर से लड़की से पूछा गया कि वह किस तरह का जॉब कर सकती है। इसके बाद उस लड़की से उसका आधार कार्ड वॉट्सऐप करवाने को कहा गया। इसके बाद ये कहकर कॉल काट दी कि तुम्हारे लायक कोई जॉब होगी तो मैं तुम्हें बता दूंगा। 

ADVERTISEMENT

जॉब की बात करने ऑफिस में बुलवाया

इस बात को 15-20 दिन गुजर गए। एक रोज उसी नंबर से फिर कॉल आई और लड़की से कहा गया कि तुम मेरे ऑफिस में आ जाओ वहीं देखेंगे कि तुम्हें कितना लिखना पढ़ना आता है उसी के मुताबिक तुम्हारे लिए जॉब की बात की जा सकती है। वो लड़की एक तरह से अपना इम्तेहान देने के लिए उन अंकल के दफ्तर में पहुँच गई। वहां वकील साहब और उनकी असिस्टेंट मौजूद थीं। तब उस लड़की से पूछा गया कि तुम क्या क्या कर लेती हो। लड़की ने अपनी समझ के हिसाब से सब जवाब दे दिया। और ये बात उसने लिखकर बताई। लड़की यही समझी कि शायद उसका इम्तिहान हो रहा है। इसके बाद वकील ने उस लड़की से कहा कि अभी तो मैं बिजी हूं, तुमको 8-10 दिन में कुछ बताता हूं। करीब 10 रोज बाद लड़की ने कॉल करके पूछा कि क्या कोई जॉब है। तब आरोपी वकील ने 27 जुलाई को एक बार फिर उस लड़की को अपने चेंबर में बुला लिया।

चेंबर को बंद करके किया रेप

27 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे आरोपी के चैंबर में पहुंची। वहां आरोपी के अलावा दो और लोग बैठे थे, जो कुछ देर बाद वहां से चले गए। आरोप है कि उसके बाद ही आरोपी ने गंदी हरकतें शुरू कर दीं। वकील लड़की के पास आया। उसने चैंबर को अंदर से बंद कर लिया और फिर उस लड़की के साथ मनमानी कर डाली। इसके बाद आरोपी वकील ने लड़की से कहा कि उसे पैसों की कोई कमी नहीं होने देगा।

ADVERTISEMENT

1500 रुपये देकर वकील ने धमकाया

लड़की जब रोने लगी तो वकील ने धमकाते हुए कहा कि मैं वकील हूं, सच को झूठ और झूठ को सच बनाना मेरा रोज का काम है। तुम्हारा कोई नहीं है और मेरे साथ कई लोग हैं। इसके बाद आरोपी वकील ने लड़की को 1500 रुपये दिए और कहा कि वो चुपचाप वहां से चली जाए, ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है नहीं तो जान से जाएगी। डरी सहमी लड़की घर लौट आई और अपनी चाची को आपबीती बताई। तब चाची के कहने पर ही लड़की ने थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया और फिर 30 जुलाई को लड़की का बयान भी दर्ज करवा लिया गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜