क्या आर्यन को मिलेगी बेल ? कोर्ट में आज फिर सुनवाई, आ सकता है फैसला

ADVERTISEMENT

क्या आर्यन को मिलेगी बेल ?कोर्ट में आज फिर सुनवाई,आ सकता है फैसला
social share
google news

आर्यन खान को जमानत मिलेगी या नहीं ? इस पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में सुबह 11 बजे आज फिर आर्यन की अर्जी पर सुनवाई होनी है।

बुधवार को सुनवाई के दौरान एनसीबी की तरफ से अद्वैत सेठना ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान विदेश में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थे जो इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि जमानत मिलने पर आर्यन देश छोड़कर भाग सकते हैं। इतना ही नहीं आरोपी प्रभावशाली इंसान है, वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित कर सकता है। एनसीबी के दावे का आर्यन के वकील अमित देसाई ने पुरजोर विरोध किया। आर्यन के वकील अमित देसाई ने कहा - आर्यन के पास ड्रग खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, उनके पास बेचने के लिए ड्रग नहीं था। उनके पास सेवन करने के लिए ड्रग नहीं थी। वे बिक्री में शामिल नही थे। मर्चेंट ने भी केवल सेवन की बात कही है। आर्यन का दूसरे आरोपियों से कोई संबंध नहीं है। शाहरुख खान ने अपने बेटे की जमानत के लिए पहले जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानशिंदे को हायर किया था। इसके बाद शुक्रवार से आर्यन के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई पैरवी कर रहे हैं। अमित देसाई वही हैं, जिन्होंने सलमान खान को कानूनी मुसीबत से निकाला था।

MUMBAI DRUGS CASE : मॉडल मुनमुन के वकील ने कहा, वो आर्यन को नहीं जानती और ना ड्रग्स लिया, सिर्फ ग्लैमर के लिए क्रूज पर गई थी ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आने के बाद शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू को ऐसे लगा तगड़ा झटका

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜