जंगल के हाथी ने ढूंढ़ निकाली 'ड्रग्स', सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

जंगल के हाथी ने ढूंढ़ निकाली 'ड्रग्स', सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल
चीन के जंगल में हाथी ने ढूंढ़ निकाला ड्रग्स से भरा बैग
social share
google news

Elephant Finds Bag of Drugs: अब तक जो काम ट्रेंड और खोजी कुत्ते करते देखे जाते थे अब वो काम जंगल के एक हाथी ने कर दिखाया और वो भी अपनी मस्ती में मदहोश होकर। आपने खोजी कुत्तों को कई बार नशीली चीजों और ड्रग्स की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार एक तस्वीर सामने आई है एक जंगली हाथी की, जिसने जंगल की एक झाड़ी में पड़े हुए बैग को निकालकर बाहर फेंक दिया। और बाद में जब उस बैग का राज खुला तो सभी दंग रह गए क्योंकि उस बैग में नशे की पूरी एक खेप छुपी हुई थी। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक़्त वायरल हो रहा है। उस वीडियो में जंगल के रास्ते से चार हाथियों का एक झुंड नज़र आता है। जो एक गांव से होकर निकल रहा है। लेकिन उसी झुंड का एक हाथी अचानक रुक जाता है और एक झाड़ी में जाकर अपनी सूंढ़ से कुछ टटोलता दिखाई पड़ता है। कुछ ही पलों में उस हाथी की सूंढ़ में एक काले रंग का बैग दिखाई पड़ता है जिसे वो अपनी सूंढ़ से उठाकर पीछे की तरफ फेंक देता है। 

चीन के जंगल में हाथी का कमाल

हाथी का ये वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। खुलासा है कि ये वीडियो चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान का बताया जा रहा है। बाद में जब हाथी के जरिए झाड़ी से निकाले बैग की तलाशी ली जाती है तो लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि उस बैग में करीब तीन किलो के आस पास ड्रग्स निकलती है। 

ADVERTISEMENT

नशे की पकड़ी खेप

पुलिस ने इस बैग को अपने कब्जे में लिया । बताया जा रहा है कि पुलिस को एक इत्तेला मिलती है कि जंगल के एक हिस्से में नशे के सौदागरों ने ड्रग्स की एक खेप को जंगल के एक हिस्से में झुपा दिया है। मगर जगह का पता पुलिस को नहीं लगता। इसी बीच जंगल में तलाशी लेने पहुँचे पुलिस के दल को उस जगह पर हाथियों के झुंड के आने की आहट लग जाती है तो वो खुद को हाथियों से बचाने के लिए पेड़ों और झाड़ियों की आड़ लेकर उनके गुजर जाने का इंतजार करने लगते हैं। इसी बीच वहां से गुज़ रहे चार हाथियों के झुंड में सबसे पीछे वाला हाथी अचानक रुक जाता है और एक झाड़ी की तरफ जाकर वहां कुछ सूंघने लगता है। थोड़ी देर तर ऐसा करने के बाद वो हाथी झाड़ी में अपनी सूंढ़ डाल देता है। लेकिन थोड़ी ही देर में पुलिस वालों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब हाथी की सूढ़ में झूलता हुआ उन्हें एक काला बैग दिखाई दिया। हाथी उस बैग को अपनी सूंढ़ में लपेटकर अपने पीछे की तरफ उछाल देता है। 

कपड़ों की तह के नीचे अफीम

बाद में जब वो हाथी वहां से गुज़र जाता है तो पुलिस वाले उस बैग की तलाशी लेते हैं। और बैग में कपड़ों की तह के नीचे उन्हें ड्रग्स के पैकेट नजर आते हैं। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उन्हें पैकेट से अफीम की ईंट बरामद हुई। पुलिस ने अब ड्रग्स की इस खेप के मिलने के बाद बैग की तलाशी और जांच आगे बढ़ा दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर ड्रग्स से भरा बैग झाड़ियों से निकालकर बाहर फेंकने वाले हाथी की जमकर तारीफ हो रही है। 

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर यूजर ले रहे तफरीह

एक यूजर ने उस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कुछ दिनों पहले तक एक फिल्म का सीन पॉपुलर था जिसमें बियर कोकीन का पैकेट जंगल से निकालता है, लेकिन चीन तो कमाल है जहां हाथी ड्रग्स को झाड़ी से निकाल लेता है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜