हंगरी बॉर्डर पर पकड़ी गई यूक्रेन के घूसखोर सांसद की बीवी, छह सूटकेस में भरे मिले इतने डॉलर

ADVERTISEMENT

हंगरी बॉर्डर पर पकड़ी गई यूक्रेन के घूसखोर सांसद की बीवी, छह सूटकेस में भरे मिले इतने डॉलर
social share
google news

हंगरी बॉर्डर से निकलकर सामने आई हेडलाइन

Russia Ukraine war: रूसी हमले के दौरान जब यूक्रेन के लोग देश को बचाने की ख़ातिर अपना सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस मौके पर भी सब कुछ समेट कर मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे। यूक्रेन से जाने वाले ज़्यादातर लोग पोलैंड या फिर हंगरी बॉर्डर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन के एक पूर्व सांसद की बीवी ने जब नोटों से भरे छह सूटकेस के साथ हंगरी बॉर्डर क्रास करना चाहा तो धर ली गईं। और फिर जो फजीहत हुई तो पूरी दुनिया में हेडलाइन बन गई।

रूस पिछले 28 दिन से यूक्रेन को लहुलुहान कर रहा है। यूक्रेन की रग रग से लहू रिस रहा है। इस जंग में यूक्रेन का बहुत कुछ बर्बाद हो चुका। लेकिन अब भी अगर दुनिया के सामने यूक्रेन का कुछ बचा हुआ है तो वो है उसका ज़ज़्बा जिसकी बदौलत वो पिछले एक महीने से दुनिया की सबसे मज़बूत सेनाओं में से एक रूसी सेना का डटकर मुकाबला कर रहा है।

ADVERTISEMENT

शायद यूक्रेन को इस बात से भी हिम्मत मिल जाती है कि बेशक उनके पास हथियार नहीं है। रूस जितनी बड़ी सेना भी नहीं है, लेकिन कम से कम लोगों के पास ज़ज़्बा तो है जिसके दम पर वो रूस के सामने सीना तान कर खड़े हैं। लेकिन हंगरी के बॉर्डर से जो ख़बर सुर्खियों में लिपटकर यूक्रेन के लोगों के सामने आई तो उनकी हिम्मत की दीवार दरकने लगी।

यूक्रेन के सबसे भ्रष्ट सांसद की पत्नी पकड़ी गई

ADVERTISEMENT

Russia Ukraine war: ख़बर ये सामने आई कि यूक्रेन के क़रीब हज़ार लोगों की लाशों पर पैर रखकर एक पूर्व सांसद की ग्लैमॉरस पत्नी सारी दौलत समेटकर यूक्रेन से भागने की फिराक में हंगरी बॉर्डर पर पकड़ ली गईं। हालांकि युद्ध के मैदान से लोगों का बचकर निकलना कोई बड़ी बात नहीं है।

ADVERTISEMENT

बूढ़े और बच्चे साथ में महिलाएं ऐसे मौके पर सुरक्षित जगहों पर भेजे भी जाते हैं। लेकिन ये मोहतरमा जिस तरह से भाग रही थी, तो सरहद पर हिफाजत करने वाले सिपाहियों ने इन्हें दबोच लिया। इनकी खाना तलाशी ली गई तो इनके पास छह बड़े सूटकेस मिले।

आमतौर पर जो लोग इस हाल में भागते हैं तो ज़्यादातर फटेहाल होते हैं या फिर उनकी ज़रूरत का मामूली सामान उनके पास होता है। मगर इन मैडम के पास तो छह छह सूटकेस थे। बॉर्डर के सिपाहियों को शक हुआ तो सूटकेस की तलाशी ली गई। सूटकेस खुलते हीं बॉर्डर के सिपाहियों के मुंह खुले रह गए, आंखें चौड़ी हो गईं और वो एक दूसरे का मुंह देखने लगे। क्योंकि उनके सामने ऐसा लगा मानों किसी ने कुबेर का ख़ज़ाना खोलकर रख दिया हो।

इतना कैश देखकर सकपका गए हंगरी के अधिकारी

Russia Ukraine war : छह के छह सूटकेस डॉलर और यूरो से भरे पड़े थे। जब गिनती की गई तो उसमें 28 लाख डॉलर के बराबर का कैश मिला। यानी अगर इसे भारत के रुपयों में बदलें तो करीब ये रकम 213 करोड़ बैठती है।

अब ज़रा उन मोहतरमा का तार्रुफ भी सुन लीजिए। वो मोहतरमा यूक्रेन के एक बड़े राजनेता, पूर्व सांसद इगोर कोवित्स्की की बीवी एनोस्तेसिया थीं। मिस्टर इगोर का नाम यूक्रेन में कोई इज़्ज़त से नहीं लेता, क्योंकि उन्हें वहां के सबसे भ्रष्ट नेताओं की जमात का नेता माना जाता है। हालांकि यूक्रेन के सबसे अमीर सांसदों की फेहरिस्त में भी इगोर का नाम सबसे ऊपर ही आता है। जहां तक उनकी बीवी एनोस्तेसिया का सवाल है तो वो भी अपने ज़माने की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं लेकिन एक भ्रष्ट नेता की बीवी बनने के बाद उनका भी सोशल बॉयकाट किया गया था।

अब क्या होगा? तो होगा ये कि हंगरी के बॉर्डर कस्टम अधिकारियों ने एनोस्तेसिया के ख़िलाफ़ क्रिमिनल केस दर्ज किया है। और अब इगोर कोवित्स्की के साथ साथ एनोस्तेसिया को भी सूटकेस में मिली तमाम रकम के स्रोत के बारे में न सिर्फ बताना होगा बल्कि उसके सबूत भी दिखाने होंगे।

अब तो जेल में जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी

Russia Ukraine war : अगर वो सबूत दिखाने में कामयाब हो गए तो उन्हें ये रकम वापस मिल जाएगी और फिर वो जहां जाना चाहें जा सकते हैं लेकिन अगर वो इस रकम के पक्के कागज़ात हंगरी के कस्टम अधिकारियों को नहीं दिखा पाते और ये साबित नहीं कर पाते कि उनके पास मिली रकम एक नंबर की है तो दो नंबर की रकम रखने के इल्ज़ाम के साथ साथ दोनों पति पत्नी को कई और मामलों में हंगरी की अदालत का सामना करना पड़ेगा।

हंगरी के क़ानून के मुताबिक इस मामले में दोनों को कई सालों तक जेल में ही रहना होगा। उन्हें इस रकम से तो हाथ धोना ही पड़ेगा। बल्कि अदालत से मिलने वाली सज़ा के अलावा उन्हें अच्छी ख़ासी रकम भी जुर्माने के तौर पर चुकानी पड़ सकती है।

वैसे एनोस्तेसिया के लिए मुश्किलें खड़ी होने लगी हैं क्योंकि कस्टम अधिकारियों ने जब इस बारे में उनके पति इगोर से फोन पर बात हुई तो उन्होंने ये कहकर पूरे मामले से पल्ला ही झाड़ लिया कि उनके तमाम पैसे यूक्रेन के बैंकों में ही जमा हैं और उन्होंने कोई कैश नहीं निकाला। अब सूटकेस का वो खरा खरा सच तो एनोस्तेसिया की बता पाएंगी, और सच क्या है इसका पता तो हंगरी के अधिकारी लगा ही लेंगे। लेकिन इतना तय है कि इतनी रकम के साथ बॉर्डर पर पकड़े जाने के बाद से वो किसी से भी आंख उठाकर बात नहीं कर पा रही हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜