अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर की पत्नी ने भारतीय ऑलराउंडर और BCCI अधिकारी पर लगाया बलात्कार-छेड़खानी का आरोप
अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर की पत्नी ने भारतीय ऑलराउंडर और BCCI अधिकारी पर लगाया बलात्कार-छेड़खानी का आरोप
ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक ऑलराउंडर, एक पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बलात्कार और छेड़खानी के सनसनीखेज आरोप लगे हैं. मुंबई की एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में अपने पति समेत इन लोगों पर ये आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली महिला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के संदिग्ध सहयोगी और कई मामलों के आरोपी गैंगस्टर रियाज भाटी (Riyaz Bhati) की पत्नी है, रहनुमा भाटी (Rehnuma Bhati) है. मुंबई पुलिस को ये शिकायत करीब दो महीने पहले मिली थी. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस की जांच जारी है और कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
Rehnuma Bhati,wife of Riyaz Bhati(alleged close aide of Dawood Ibrahim) registered complaint at Mumbai's Santacruz PS on Sept 24 alleging rape-molestation by Riyaz Bhati,Munaf Patel,Rajeev Shukla,Hardik Pandya&Prithviraj Kothari. Police verifying allegations,no FIR registered yet
— ANI (@ANI) November 12, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रहनुमा भाटी ने 24 सितंबर को मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत दी थी. इस शिकायत में महिला ने अपने गैंगस्टर पति रियाज भाटी समेत, भारतीय टीम के ऑलराउंडर, विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे पूर्व गेंदबाज, लंबे समय से बीसीसीआई के पदाधिकारी रहे एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ बलात्कार और छेड़खानी के ये आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
पुलिस को अभी तक नहीं मिले प्रमाण
समाचार वेबसाइट द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रहनुमा भाटी ने अपनी शिकायत में पति पर आरोप लगाया है कि उसने अपने बिजनेस पार्टनरों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. हालांकि, आरोपों के संबंध में उन्होंने किसी भी तरह की तारीख, जगह या पता नहीं दिया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि शिकायत मिलने के बाद से ही इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक उन्हें आरोपों की पुष्टि करने जैसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस अधिकारी इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इंकार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस नहीं कर रही सहयोगः भाटी
वेबसाइट की रिपोर्ट में शिकायतकर्ता के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने पिछले दो महीनों में कई बार पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस कर्मी और अधिकारी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. भाटी ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया और मामले में कदम उठाने की दरख्वास्त की, लेकिन उनसे पैसों की मांग की जा रही है, जिसके लिए वह तैयार नहीं हैं.
ADVERTISEMENT