पति से नहीं मिला 'सच्चा प्यार' तो रिश्तेदार के साथ 'सच्चा प्यार' करते पकड़ी गई बीवी!

ADVERTISEMENT

पति से नहीं मिला 'सच्चा प्यार' तो रिश्तेदार के साथ 'सच्चा प्यार' करते पकड़ी गई बीवी!
social share
google news

एक शादी में जितना ज़रूरी है रूहानी मिलन उतना ही ज़रूरी है जिस्मानी मिलन। दोनों में से एक भी कम हो जाए तो शादी मज़ा की जगह सज़ा बन जाती है और फिर ज़िंदगियां तबाह होने लगती है। जयपुर की एक बीवी को अपने पति से ना तो रुहानी सुकून मिल रहा था और ना ही जिस्मानी सुकून, इसलिए बार बार उसका मन भटक रहा था। लिहाज़ा इस सुकून की तलाश में उसने नज़र अपने घर के बाहर दौड़ाई तो उसे ये सुकून अपने दूर के एक रिश्तेदार में दिखा। दोनों करीब आने लगे, दिल को इत्मिनान आने लगा। मगर अब इस इत्मिनान के बीच में एक खलिश थी और वो था उस बीवी का पति। जो उसे और उसके आशिक को आंखों में तिनके की तरह चुभ रहा था।

ताउम्र सुकून से ज़िंदगी बिताने के लिए दोनों ने फैसला किया कि आंखों में चुभने वाले इस तिनके को निकाल दिया जाए। लिहाज़ा दोनों ने मिलकर एक फूलप्रूफ प्लानिंग की और अपने आशिक के साथ मिलकर बीवी ने अपने पति के क़त्ल का प्लान बनाया। ये मामला जयपुर का है, और प्लानिंग करने वाली बीवी 22 साल की गुलनाज़ है जिसे गाजियाबाद के इमरान से सच्चा प्यार मिल रहा था। दोनों ने मिलकर गुलनाज़ के पति शाहरूख के क़त्ल की ना सिर्फ प्लानिंग की, बल्कि क़त्ल कर भी दिया।

4 मार्च को इस वारदात को घाटगेट के कब्रिस्तान में अंजाम दिया गया। कुछ ही पल में पुलिस को खून से सनी शाहरुख की लाश, जिसके सिर पर पत्थर से वार किए गया था। शाहरुख के घरवालों से पूछताछ की गई लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। इस बीच पुलिस को उसकी पत्नी गुलनाज पर शक़ हुआ क्योंकि वो कुछ ज़्यादा रो रही थी और उसका हावभाव शुबाह पैदा कर रहा था। लिहाज़ा पुलिस ने गुलनाज़ पर फोकस किया और उसके मोबाइल की डिटेल को खंगालने की कोशिश की।

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में पता चला कि गुलनाज़ ने मोबाइल फोन की एक सिम तोड़कर फेंकी है, साथ ही अपना वॉटसऐप अकाउंट भी डिलीट किया है। कॉल डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि कत्ल की इस वारदात के दौरान गुलनाज़ ने दो नंबरों पर कई बार फोन किए हैं। लिहाज़ा पुलिस उन नंबरों से आरोपियों तक पहुंची, जिसके बाद गुलनाज़ और उसके इमरान समेत दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि शाहरूख नशे का आदी था और कोई काम भी नहीं करता था। इसके अलावा किन्हीं दूसरी वजहों से भी दोनों में आए दिन झगड़े हुआ करते थे। दोनों की ये शादी शाहरूख के पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद करीब चार साल पहले मेरठ में हुई थी क्योंकि गुलनाज़ मेरठ की रहने वाली थी। हालांकि गुलनाज़ का पहले से उसके एक रिश्तेदार से अफेयर चल रहा था। ऐसा आरोप है कि ज़्यादा शराब पीने की वजह से शाहरूख गुलनाज़ को खुश नहीं रख पाता था, लिहाज़ा वो शादी से नाखुश थी और शाहरुख से छुटकारा चाहती थी।

ADVERTISEMENT

इधर शादी से अलग गुलनाज़ को ये खुशी इमरान दे रहा था, इमरान फिलहाल नोएडा में काम करता था। हालात बिगड़ने के बाद गुलनाज के कहने पर इमरान दोनों साथियों को लेकर के 3 मार्च को जयपुर आया और एमडी रोड पर जमातखाना में रुका। अगले दिन गुलनाज ने बताया कि टीपी नगर के पास शाहरूख चाय की थड़ी पर गया है। इमरान ने वहां पर अपने दो दोस्तों धीरज और नितेश को भेजकर दोस्ती करने को कहा। उन्होंने शाहरूख को कहा कि वो जयपुर में नए हैं। और शराब ढूंढ रहे हैं, शाहरूख ने उन्हें ठेके से शराब भी दिला दी। शराब पीने के लिए उन्हें कब्रिस्तान में सूनसान जगह पर ले भी गया। इस दौरान इमरान सामने नहीं आया और हमले की ताक में पीछे छिपा रहा। नशे में धुत होने के बाद शाहरूख के सिर पर पीछे से पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

ADVERTISEMENT

कत्ल के फौरन बाद ही तीनों टीपी नगर से बस में बैठकर दिल्ली निकल गए। पुलिस ने गुलनाज की फोन डिटेल खंगाली तो इमरान और उसके साथी के नंबरों का पता चला। उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मगर पुलिस की पकड़ में न आए इसके लिए इमरान नोएडा में ही अपना मोबाइल फोन छोड़ आया था। यहां पर अपने साथी का फोन इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस ने गुलनाज़ के अलावा तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜