पति के मारपीट से तंग पत्नी ने पति को ऐसे उतारा मौत के घाट

ADVERTISEMENT

पति के मारपीट से तंग पत्नी ने पति को ऐसे उतारा मौत के घाट
social share
google news

अक्सर इंसान प्यार में अंधा होकर वो कर देता है जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा आज क्राइम तक पर आपको एक ऐसे ही पत्नी के बारे में बताएंगे जिसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की बड़ी ही बेरहमी से जान ले ली।

प्यार में हद से गुजर जाने का यह दिल दहला देने वाला ये मामला सामने आया है दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से यहां पर एक मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और फिर लाश को नाले में फेंक दिया फिक बड़े ही शातिरआना तरीके से उसने पुलिस में जाकर कंप्लेंट भी दर्ज करवाई की मेरे पति गायब हैं आप उनकी तलाश करो।पुलिस ने जांच शुरु की।

10 अगस्त को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सुखदेव विहार के पास काले रंग की ट्रॉली बैग के अंदर लाश पड़े होने की जानकारी मिली। लाश की हालत बहुत ही खराब थी। ठीक से पहचान में नहीं आ रही थी। चेहरा पूरी तरीके से सड़ने के कारण पहचाना नहीं जा सका ।

ADVERTISEMENT

तभी पुलिस की नजर शव के दाहिने हाथ पर नवीन के नाम का एक टैटू का निशान दिखा मृतक के दाहिने हाथ में स्टील का एक कड़ा भी था। पुलिस को तभी याद आया कि मुस्कान नाम की महिला ने नवीन नाम के एक शख्श जो कि उसका पति था, लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

उसी गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को भनक लग गई थी कि गुमशुदा युवक का ही लाश बरामद हुआ है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी इसके बाद पुलिस महिला के लिखे पते पर पहुंची वहां जा कर पता चला कि मुस्कान कुछ दिन पहले ही कमरा खाली करके चली गई है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब मकान मालिक से पूछा तो उसने बताया कि महिला बिना जानकारी दिए अचानक कहीं चली गई है।

ADVERTISEMENT

पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि मुस्कान अपनी मां और 2 साल की बेटी के साथ किराए के कमरे में यहीं पर रहती थी उसके यहां एक लड़का भी आता था। लेकिन उसका किसी को नाम नहीं पता। पूछताछ में ये भी पता चला कि किराए के कमरे में निकलने से एक रात पहले मुस्कान के कमरे में मारपीट हुई थी।

पुलिस ने मकान मालिक से मुस्कान का मोबाइल नंबर लिया और लोकेशन का पता लगा कर पुलिस दिल्ली के खानपुर पहुंची, वहां मुस्कान अपनी मां मीनू और 2 साल की बेटी के साथ रह रही थी।

इसके बाद पुलिस ने मुस्कान से उसके पति के हाथ में नवीन के टैटू के बारे में पूछा तो उसने टैटू होने से इंकार कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और उसके फोन को चेक किया जिसमें नवीन के दाहिने हाथ पर टैटू साफ साफ दिख रहा था।

बाद में नवीन के भाई ने भी इसकी पुष्टि की। पुलिसिया पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि नवीन दिल्ली के दक्षिणपुरी का रहने वाला था। वो पिछले चार-पांच सालों से नवीन के साथ रिलेशनशिप में थी इस रिश्ते से उन्हें 2 साल की एक बेटी भी है। लेकिन पिछले 7 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे।

7 अगस्त को नवीन रात के 11:00 बजे नशे में उसके कमरे में आ धमका और उसके साथ मारपीट की। नवीन से बचने के निए उसने पीसीआर कॉल की और एम्स ट्रॉमा सेंटर गई जब रात में लौटी तो नवीन घर पर नहीं था। इसके बाद उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक नंबर से लगातार मुस्कान संपर्क में थी पुलिस ने जब दोबारा नंबर की जांच कर कड़ाई से मुस्कान से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने दोस्त जमाल से बात करती थी। जमाल के लोकेशन से ये पता चला कि वो 7 अगस्त को मुस्कान के कमरे पर आया था।

बाद में 8 अगस्त को जमाल वहां पर भी गया था, जहां नवीन की लाश मिली थी आपको बता दें कि नवीन के मर्डर के आरोप में उसकी पत्नी समेत में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हत्या में यूज़ किया गया चाकू,नवीन का मोबाइल फोन, हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटो और आरोपी व्यक्तियों के खून के धब्बे वाले कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस फिलहाल ये सारे आरोपी जेल में है अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜