पत्नी ने इसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया और पति बनाता रहा वीडियो

ADVERTISEMENT

पत्नी ने इसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया और पति बनाता रहा वीडियो
social share
google news

आपकी स्क्रीन पर जो यह शख्स दिख रहा है तस्वीर को आप अपने ज़ेहन में ध्यान से बैठा लीजिए. क्योंकि इस शख्स के बारे में जो हम आपको अब बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा तस्वीरों में दिख रहा है. ये

युवक वो शैतान पति है जिसकी पत्नी ने इसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया और यह उसको बचाने की जगह उसका वीडियो बनाता रहा. इतना ही नहीं पत्नी की मौत के बाद उसने अपने रिश्तेदारों के साथ वीडियो को शेयर भी किया.

ये मामला है आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का यहां के रहने वाले 29 साल का कोंडम्मा की शादी 12 साल पहले पहले पंचैलैया से हुई थी दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन. शादी के कुछ साल बाद कोंडम्मा अपनी पत्नी पर शक करने लगा कि उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है जिसके बाद वो पंचैलैया से लड़ाई झगड़ा करने लगा.

ADVERTISEMENT

शक की वजह से ये शैतान पति रोज अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा. साथ ही उससे दहेज की मांग भी करने लगा और बोला कि अपने घर से पैसे लेकर आओ अगर नहीं लेकर आओगी तो इस घर से निकल जाओ या मर जाओ.

रोज-रोज के झगड़े और प्रताड़ना से तंग आकर पंचैलैया ने खुद को मार डालने का फैसला किया उसने अपने बच्चों और पति के सामने ही साड़ी को पंखे में बांधकर खुद को लटका लिया. पत्नी को अपनी आंखो के सामने मरता देखकर भी इस हैवान पति को उसपर दया नहीं इसने उसे बिल्कुल बचाने की कोशीश नहीं की.

ADVERTISEMENT

बल्की इसने अपनी हैवानियत दिखाते हुए मरती पत्नी का वीडियो बनाने लगा और कुछ ही देर के बाद पंचैलैया की मौत हो गई और ये सारी वारदात कातिल पति के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. आप ये जानकर सन्न रह जाएंगे कि इसके बाद कोंडम्मा ने वीडियो को अपने रिश्तेदारों को भी भेजा.

ADVERTISEMENT

एक पति की ऐसी हरकत देखकर सारे रिश्तेदार हैरान रह गए. फौरन उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने बताया कि कोंडम्मा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. इसी वजह से पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें की आरोपी पति जेल की सलाखों के पिछे पहुंच चुका है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜