हैवान पति की करतूत आई सामने, पत्नी के खर्च मांगने पर दी इतनी बड़ी सजा

ADVERTISEMENT

हैवान पति की करतूत आई सामने, पत्नी के खर्च मांगने पर दी इतनी बड़ी सजा
social share
google news

मध्य प्रदेश का रतलाम जिला यहां पर एक हैवान पति की करतूत सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी के खर्च मांगने को लेकर इतना गुस्सा हो गया कि उसने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. उसके बाद बर्बरता दिखाते हुए उसकी नाक काट दी. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल एमपी के आलोट की रहने वाली टीना माली की शादी उज्जैन जिले के झूठावद गांव के दिनेश माली के साथ 2008 में हुई थी. टीना के मुताबिक दिनेश कुछ भी काम नहीं करता था. शादी के कुछ समय बाद दिनेश शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा. पति की प्रताड़ना से तंग आकर वो दोनों बेटियों के साथ वापस अपने मायके आकर रहने लगी.

यही पर वो रसोई बनाने का काम करके अपना गुजारा कर रही है. 2019 में टीना ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में भरण-पोषण के लिए केस दर्ज की. ये बात दिनेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई वो केस वापस लेने के लिए लगातार टीना पर दबाव बना रहा था. लेकिन टीना इसके लिए तैयार नहीं हुई.

ADVERTISEMENT

रविवार यानी कि 26 सितंबर को दिनेश टीना के घर जा पहुंचा और उससे झगड़ने लगा बातों ही बातों में उसने टीना को मारना पीटना शुरू कर दिया बीच-बचाव करने पहुंचे बेटियों से भी उसने मारपीट की.

उसका गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ उसने बर्बरता दिखाते हुए अपने दांतों से पत्नी की नाक भी काट दी. इसके बाद दिनेश वहां से फरार हो गया पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया. जिसके बाद महिला ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन दिनेश को गिरफ्तार कर लिया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜