'विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया?' क्या डीजी वाकई शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग आईजी विकास वैभव के पास है?

ADVERTISEMENT

'विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया?'  क्या डीजी वाकई शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग आईजी वि...
Bihar IPS Officers Controversy
social share
google news

रोहित कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bihar IPS Officers Controversy: बिहार के सीनियर आईपीएस आईजी विकास वैभव और डीजी के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो आईपीएस अधिकारी के इस तरह से लड़ने पर बिहार सरकार अब सख्त हो गई है। विकास वैभव होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं विभाग के आईजी है। सवाल ये भी है कि

क्या वाकई डीजी शोभा ओहटकर ने बदसलूकी की? क्योंकि विकास वैभव कह रहे हैं कि उनके पास शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग है।

ADVERTISEMENT

बिहार सरकार के  गृह विभाग ने विकास वैभव को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया? , इसको लेकर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए?

अब देखना ये होगा कि विकास वैभव इस पर क्या जवाब देते हैं? DG शोभा ओहटकर ने पहले ही विकास वैभव को शो कॉज नोटिस जारी किया हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विकास वैभव ने विभाग की बैठकों की फोन रिकॉर्डिंग की।

ADVERTISEMENT

विकास वैभव के आरोप

ADVERTISEMENT

विकास वैभव ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग की डीजी ने उनके साथ बदसलूकी की है और गाली-गलौज किया है। विकास वैभव ने ट्वीट करके कहा था कि उनके पास शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हुई सुनाई दे रही हैं। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜