'उद्धव राज में याकूब मेमन की कब्र क्यों बनी मजार !
Yakub Memon: मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के कब्र की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है। इस पर राजनीति गर्मा गई है।
ADVERTISEMENT
एजाज खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Yakub Memon: मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के कब्र मजार बन गई है! ये आरोप लग रहा है। दरअसल एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है।
मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के करीब 7 एकड़ में एक कब्रिस्तान है। इसी कब्रिस्तान में 5 साल पहले फांसी दिए जाने के बाद याकूब मेमन की लाश को दफनाया गया था। कब्रिस्तान के कर्मचारी ने कहा कि कब्रिस्तान में कई ऐसे कब्र हैं, जिन्हें मार्बल से सजाया गया है, इसके लिए वो मृतकों के रिश्तेदार फीस भरते हैं। याकूब मेमन के कब्र के पास 3 और कब्र हैं, जो उनके रिश्तेदारों के हैं।
ADVERTISEMENT
अशफाक ने बताया कि याकूब मेमन के कई रिश्तेदार आते हैं, जो कब्र की साफ सफाई का ख्याल रखते हैं। शब-ए-बारात के दिन पूरे कब्रिस्तान को सजाया जाता है, लाइट लगाई जाती है, हो सकता है कि ये फोटो उसी वक़्त का हो।'
ADVERTISEMENT