पुलिसवाला जल्लाद पिता जो अपनी बेटियों को पढ़ाना नहीं बेड़ियों में कैद करना चाहता है
UP के पनकी थाने में एक सीआईएसफ दरोगा पर अपनी बेटियों की पढ़ाई का विरोध और पत्नी से मारपीट करने पर केस दर्ज़, Read all the latest updates of crime stories, crime news in Hindi and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
पढ़ेंगे बेटियां तभी बढ़ेंगी बेटियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ये नारे नारे आपको हर गली हर सड़क के दीवारों पर ट्रकों के पीछे लिखा हुआ दिख जाएगा. लोग भी अब लड़कियों को लेकर काफी बदल चुके हैं.
अब वो अपनी बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा होता हुआ देखना चाहते हैं. जिसके लिए वो उनके लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं. पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी सोच काफी दकियानूसी है जो अपनी बेटियों को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं.
उनको घर की चारदीवारी में कैद रखना चाहते हैं ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है कानपुर से जहां एक पिता अपनी बेटी के पढ़ाई करने से इतना गुस्सा हो गया की उसने अपनी पत्नि के साथ मारपीट की.
ADVERTISEMENT
सी आई एस एफ का ये दरोगा अपनी बेटियों की पढ़ाई का विरोध करता है. एक पुलिस वाले की सोच इतनी घटिया हो सकती है इस बात पर यकीन शायद आपको भी नहीं हो रहा होगा लेकिन सीआईएसएफ दरोगा अपने बेटियों की पढ़ाई का इतना विरोधी है कि इसके लिए कई बार उसने अपनी पत्नी को जमकर पीटा भी है क्योंकि पत्नी बेटियों को पढ़ाने में लगी है.
रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर दरोगा की पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया लेकिन कानपुर पुलिस ने स्टाफ पर मेहरबानी करते हुए केस की गंभीर धाराओं को ही हटा दिया इसके लिए उसने दरोगा से तगड़ा रिश्वत भी लिया. दरअसल ये मामला है कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का जहां पावर हाउस में रहने वाली सविता मिश्रा ने अपने पति लक्ष्मीकांत मिश्रा और ससुराल वालों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT
सविता के पति सीआईएसफ में दरोगा हैं. सविता का आरोप है कि मेरी दो बेटियां हैं इसमें बड़ी बेटी 12वीं में 90% से पास हुई उसका नेवी स्कूल में सिलेक्शन हो गया लेकिन पति बेटियों को पढ़ने नहीं देना चाहता इसलिए उसने फीस नहीं दी.
ADVERTISEMENT
सविता मिश्रा का आरोप है कि बेटियों को पढ़ाने के चक्कर में मेरी पिटाई की गई. ससुराल वालों ने भी पति का साथ दिया. मैंने इसकी पनकी थाने में एफ आई आर लिखाई तो विवेचना करने वाले दरोगा छोटे सिंह कुलटा मेरे पति से ही मिल गए जबकि मेरे पति आरोपी थे उन्होंने पति से घूस लेकर केस की धाराएं हटा दी और इसके लिए पैसा मेरे पति के अकाउंट से ही छोटे सिंह के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया गए.
आपको बता दें कि इसके लिए दरोगा की पत्नी सविता ने यूपी महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से जांच अदिकारी की घूसखोरी की शिकायत की है. पूनम कपूर विवेचक की हेराफेरी से हैरान है उनका कहना है कि जब महिला का पति केस में आरोपी है तो आखिर उसके अकाउंट से विवेचक के अकाउंट में पैसा क्यों लिया गया.
ये आरोप तो काफी गंभीर है अब देखते हैं आगे इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है. लेकिन दारोगा की इस घटिया सोच ने एक चीज तो दिखा दिया कि समाज में अभी भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो बेटियों को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते हैं. पर इसमें दरोगा जैसे लोग जो कि समाज के रक्षक कहे जाते हैं वो भी ऐसे कामों में शामिल हैं इससे हैरानी होती है.
ADVERTISEMENT