NETFLIX की सबसे मशहूर वेब सीरीज़ SQUID GAME को देखने से क्यों बच्चों को रोक रहे अभिभावक!
Why parents are prohibiting childrens to watch Squid game web series
ADVERTISEMENT
WEB SERIES BASED CRIME
बच्चों द्वारा हो रहे मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक यूज से तो आप बेशक वाक़िफ़ होंगे. ज़ाहिर सी बात है बच्चों पर इसके अनगिनत दुष्प्रभाव भी देखे जा रहे हैं. यही वजह है कि हाल में आई दक्षिण कोरियाई वेब सीरीज़ द स्कवीड गेम (The Squid Game) को देखने से बच्चों और अनके अभिभावकों को स्कूलों द्वारा चेतावनी दी जा रही है. चेतावनी का कारण है कोरियन बेब सीरज में दिखाए गए हिंसा, सेक्स और जुआ खेलने से जुडे़ आपत्तिजनक नज़ारे.
दरअसल, ये मुहिम सबसे पहले हांगकांग की अंग्रेज़ी स्कूल संस्था द्वारा शुरू की गई थी. जहां बच्चों को मोबाइल एप के ज़रिए चेतावनी दी जा रही है. जिसमें लिखा है स्क्वीड गेम वेब सीरीज़ बच्चों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है पर इसे देखने से बच्चों को बचना चाहिए. हम अभिभावकों से निवेदन करना चाहते हैं कि वो बच्चों द्वारा मोबाइल में देखे जा रही हर चीज पर वो पैरवी रखे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि नेट्फ्लिक्स (NETFLIX) पर प्रस्तुत कोरियन सीरीज़ द सक्वीड गेम में कई ऐसे मनोरंजक खेलों के बारे में बताया गया है जो इंसान ख़ासकर बच्चों की बुद्धि, भाग्य और शक्ति को प्रभावित कर सकता है.
इसी सिलसिले में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका सहित दुनिया भर के कई देशों में स्कूली बच्चों को ये वेब सीरीज़ देखने से मना कर दिया है. कारण है कि बेब सीरीज़ में दिखाया गए हिंसात्मक नज़ारे जो देखना बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT